तहलका न्यूज,बीकानेर। पर्यावरण के महत्व को समाज के समक्ष रखते हुए प्रकृति संरक्षण प्रकोष्ठ के प्रांतीय संयोजक शिवराज विश्नोई ने अपने जन्म दिवस के उपलक्ष्य में पर्यावरण को समर्पित कार्यक्रम जिलाध्यक्ष दिलीप पुरी के नेतृत्व में रखा। इस अवसर पर वृक्ष लगाकर और वृक्षों को राखी बांधकर वृक्ष मित्र का धर्म निभाने की पहल की गयी।इस अवसर पर संभागीय आयुक्त विश्राम मीणा ने भारत तिब्बत सहयोग मंच द्वारा की गयी पहल की भूरि भूरि प्रशंसा करते हुए कहा कि सभी नागरिकों को अपने आस-पास के वातावरण को प्रदूषण मुक्त करने हेतु पेड़ लगाना अत्यावश्यक है। कार्यक्रम में फ्लोरिडा,युएसए के ड्यूस बैंक के वाईस प्रेजिडेंट पंकज ओझा ने कहा कि प्राणवायु की प्राप्ति हेतु प्रत्येक नागरिक को एक पेड़ लगाने का संकल्प अवश्य लेना चाहिए। साथ ही अन्यों को भी इस हेतु प्रेरित करना चाहिए।बीकानेर उद्योग संघ के अध्यक्ष द्वारका प्रसाद पच्चीसिया ने पेड़ लगाने संबंधी ज्ञान साझा करते हुए कहा कि एक पेड़ लगाना,एक धर्मशाला खुलवाने के बराबर है। इस कार्यक्रम में उपस्थित मंच की राष्ट्रीय पदाधिकारी सुधा आचार्य,सहसंयोजक प्रकृति संरक्षण प्रकोष्ठ ने बताया कि भारत तिब्बत सहयोग मंच सदैव जनहितार्थ कार्यक्रम करने के साथ-साथ कैलाश मानसरोवर की मुक्ति हेतु कटिबद्ध है,क्योंकि तिब्बत की स्वतंत्रता में ही भारत की सुरक्षा समाहित है। मंच के जिलाध्यक्ष दिलीप पुरी ने मंच की रीति नीति को समझाते हुए चीनी सामान का बहिष्कार कर,स्वदेशी अपनाने पर बल दिया। शिवराज बिश्नोई ने अपने जन्म दिवस के उपलक्ष में लगभग 100 वृक्ष लगाने का निर्णय लिया है।जिसमें से 81 पेड़ तो रानी बाजार औद्योगिक क्षेत्र की 7 नंबर गली में लगाए जा रहे हैं और इन सभी के सुरक्षा और संरक्षण का दायित्व स्वयं शिवराज बिश्नोई ने लिया है। मंच के राष्ट्रीय महामंत्री राजेंद्र कामदार का आभार भी व्यक्त किया। बीकानेर युवा विभाग के जिलाध्यक्ष मुकेश बन ने समस्त आगंतुकों का धन्यवाद ज्ञापित किया। इस अवसर पर विनोद बाफना,हनुमान झंवर,जगदीश बिश्नोई,किशन मूंधड़ा,मुकेश छींपा,फाल्गुन मित्तल,मनोज सोनावत जीवनमल उपाध्याय,सिद्धार्थ सुराणा,मनीष सिपानी,कमल बोथरा,नरेश राणा सहित अनेक सामाजिक और औद्योगिक संस्थाओं की प्रतिनिधि उपस्थित रहे।