



तहलका न्यूज,बीकानेर।“प्रयत्न स्कूल ऑफ़ एक्सीलेंस” की ओर से स्कूली विद्यार्थियों में देशभक्ति की अलख जगाने के उद्देश्य से तीन दिवसीय स्वराज नाटक का मंचन करने जा रही है। जिले के आठ स्कूलों में मंचित इस नाटक में देश की आजादी को लेकर किये गये संघर्ष की गाथा का मंचन किया जाएगा। पत्रकारों को वार्ता करते हुए प्रयत्न के संस्थापक प्रणीत सुशील ने बताया कि 13,14,15 अगस्त को विभिन्न स्कूलों में भव्य सांस्कृतिक देशभक्ति पूर्ण अपने प्रसिद्ध नाटक स्वराज का मंचन करेगी। उन्होंने बताया कि नाल स्थित पीएमश्री जेएवी गजनेर,जेसिस एंड मेरी,आरएसवी,माहेश्वरी पब्लिक स्कूल,जैन पब्लिक स्कूल,डीपीएस आदि में इन नाटकों का मंचन होगा। वरिष्ठ रंगकर्मी दयानंद शर्मा ओर अविनाश गोयल ने बताया कि ‘स्वराज मंचन के अंतर्गत कलात्मक नाट्य, संगीत और नृत्य के माध्यम से देश की स्वतंत्रता गाथा को जीवंत किया जाएगा। दिल्ली,एनसीआर और गुडग़ांव में अपनी विशेष पहचान बना चुकी यह प्रस्तुति पहली बार बीकानेर के स्कूलों में होने जा रही है। 13, 14 और 15 अगस्त को शहर के छह प्रमुख विद्यालयों में यह शो प्रदर्शित होगा।कार्यक्रम में शामिल होने के इच्छुक व्यक्ति संबंधित विद्यालयों या संस्था से सीधे संपर्क कर सकते हैं। आयोजकों का मानना है कि यह पहल न केवल विद्यार्थियों की प्रतिभा को निखारेगी बल्कि शहर की शिक्षा व्यवस्था में भी सकारात्मक बदलाव की राह खोलेगी।उल्लेखनीय है कि बीकानेर इतिहास में पहली बार होगा जब दिल्ली एनसीआर में सक्रिय कोई देशव्यापी संस्था बीकानेर में आकर बीकानेर में अपने स्कूली बच्चों की टीम को लाकर विभिन्न स्कूलों के अंदर अपना भव्य सांस्कृतिक ऐतिहासिक थिएटर शो का मंचन करेगी।