तहलका न्यूज,बीकानेर। हम रहे ना रहे पाकिस्तान नहीं रहेगा। अगर पाकिस्तान ने आंख उठाने की कोशिश करेगा तो उसको मुंह तोड़ जवाब देंगे। यह बात ऑल इंडिया एंटी टेररिस्ट फ्रंट के अध्यक्ष एम.एस. बिट्टा ने बीकानेर प्रवास के दौरान पत्रकारों से बातचीत करते हुए कही। बिट्टा ने कहा कि आज खतरा बाहरी ताकतों से नहीं बल्कि अपने गद्दारों से ज्यादा हैं। ऑपरेशन सिंदूर” की सराहना करते हुए बिट्टा ने कहा कि यह एक सैन्य अभियान या रणनीति का नाम नहीं है। यह एक प्रतीकात्मक श्रद्धांजलि है,जो उन महिलाओं को दी गई है जिन्होंने पहलगाम आतंकवादी हमले में अपने पति खो दिए थे।एमएस बिट्टा ने कहा कि आतंकवाद के खिलाफ देश को एक जुट होना होगा। हमें मेच्योर पॉलीटिशियन बनने की आवश्यकता है। राष्ट्र की सुरक्षा पर बयान देने से पहले लोगों को 50 बार सोचना चाहिए। उन्होंने ऑपरेशन सिंदूर पर बयान देते हुए कहा कि आतंकवादियों ने पहलगाम में मां के सामने बेटा छीन लिया। पत्नी के सामने पति को छीन लिया गया। यह बहुत ही कायराना हरकत है। हिंदुस्तान चाहता है कि आमलोगों का कत्लेआम नहीं हो। विपक्ष के वोट चोर बयान पर बिट्टा ने कहा कि ऐसा संभव नहीं है।इस प्रकार की बयान बाजी और उसको लेकर प्रदर्शन भारत के विरोधी देश को ताकत देने वाला कृत्य है। गौरतलब रहे की बिट्टा 3 दिनों तक बीकानेर में विभिन्न कार्यक्रमों में शिरकत करने के लिए आज बीकानेर पहुंचे हैं। बिट्टा ने कहा कि भारत हमेशा से आतंकवाद के खिलाफ मजबूती से खड़ा रहा है और अब समय आ गया है कि हम आने वाली पीढिय़ों को एक सुरक्षित, मजबूत और अमर भारत दें। उन्होंने जोर देकर कहा कि हमें ऐसा भारत बनाना है कि दुश्मन सोच भी न सके। इसके लिए हमें इजराइल जैसी मजबूती अपनानी होगी।

सोशल मीडिया पर उठाए सवाल
बिट्टा ने सोशल मीडिया की भूमिका पर सवाल उठाते हुए कहा कि कुछ सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स अब लक्ष्मण रेखा पार कर चुके हैं। उन्होंने कहा कि आज ऐसे कई मंच हैं जो उन लोगों को आवाज दे रहे हैं जिन्होंने कभी आतंकवाद को बढ़ावा दिया। उन्होंने वरिष्ठ पत्रकार ज्योति मल्होत्रा का उदाहरण देते हुए कहा कि सिर्फ वही नहीं,पंजाब में कई ऐसे ज्योति हैं जो देशविरोधी विचार फैला रहे हैं। राष्ट्र विरोधी बात करने वाले सोशल मीडिया पर बैन लगा देना चाहिए।

पाकिस्तान और आतंकवाद पर दो टूक
पाकिस्तान की नापाक हरकतों को लेकर बिट्टा ने कहा कि पहलगाम आतंकी हमले के बाद पूरा विश्व भारत के साथ खड़ा है। उन्होंने कहा कि भारत ने अब तक जितनी भी लड़ाइयां लड़ी हैं,वो अपने बलबूते पर लड़ी हैं। हम किसी पर निर्भर नहीं रहे। उन्होंने प्रधानमंत्री के बयान का हवाला देते हुए कहा कि हमने दुश्मनों को उनके घर में घुसकर जवाब दिया है।

खालिस्तान पर सख्त रुख
खालिस्तान समर्थकों पर हमला बोलते हुए बिट्टा ने कहा कि सिख समुदाय को खुलकर यह कहना चाहिए कि वे खालिस्तान के खिलाफ हैं। उन्होंने गुरपतवंत सिंह पन्नू को आईएसआई का एजेंट बताते हुए कहा कि ऐसे लोगों को जवाब देना जरूरी है,और चुप रहना भी अपने आप में एक अपराध है। उन्होंने कहा कि मैं पहले भारतीय हूं,फिर सिख। जब भारत माँ पर संकट आता है,तो यह लड़ाई किसी एक राज्य की नहीं,बल्कि पूरे देश की होती है। बिट्टा ने कहा कि एस-400 जैसे आधुनिक हथियारों से भारत की रक्षा क्षमता में काफी इजाफा हुआ है,लेकिन अगर देश की सीमाओं पर खतरा है,तो कोई भी समझौता नहीं किया जा सकता।

ट्रेरिफ व ट्रंप स्थाई नहीं
बिट्टा बोले की ट्रेरिफ व ट्रंप कोई स्थाई नहीं है। पहले देश है उसके बाद दोस्ती।

मेडिसिन विंग देख चकित हुए बिट्टा
श्रीमती सी एम मूंधड़ा मेमोरियल चेरिटेबल ट्रस्ट द्वारा मानव सेवा के हित में किये गये कार्यों की जितनी सराहना की जाए कम है|किसी व्यक्ति का अपनी जन्मभूमि से इतना लगाव देखकर मन अभिभूत हो गया और आश्चर्य भी हुआ कि कोई अपनी कमाई का इतना बड़ा हिस्सा जन हितार्थ दान में दे सकता है मैं बीकानेर के भामाशाहों को दिल से सलाम करता हूँ|मूंधड़ा ट्रस्ट द्वारा तकरीबन 100 करोड़ की लागत से बनाई जा रही मेडिसिन विंग से ट्रस्ट का नाम अमर हो जाएगा और बीकानेर के इतिहास में स्वर्णिम अक्षरों में लिखा जाएगा|यह शब्द अंतर्राष्ट्रीय आतंकवादी विरोधी संगठन अध्यक्ष एम.एस.बिट्टा ने पीबीएम में निर्माणाधीन मेडिसिन विंग अवलोकन करते हुए कहे|एम एस बिट्टा ने मुख्य ट्रस्टी कन्हैयालाल मूंधड़ा से वीडियो पर बात कर उनके द्वारा संभाग के मरीजों के हित में बनाई गई मेडिसिन विंग के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया|मूंधड़ा ट्रस्ट के प्रतिनिधि द्वारकाप्रसाद पचीसिया ने बताया कि हमारे आदर्श ट्रस्ट के ट्रस्टीयों जिनमें कन्हैयालाल मूंधड़ा,देवकिशन मूंधड़ा,श्रीकिशन मूंधड़ा,द्वारकाप्रसाद मूंधड़ा एवं संतोष मूंधड़ा की यही सोच है कि हमने जो धन उपार्जित किया है वो समाज का है और हमारी यह भावना है कि समाज से कमाया हुआ हम वापस समाज को लौटाएं | ट्रस्ट का मुख्य उद्देश्य शिक्षा एवं चिकित्सा जैसे महत्त्वपूर्ण प्रकल्पों पर समाज से उपार्जित धन को समाज के लिए खर्च करना है और हमारा यह पूर्ण प्रयास भी रहेगा कि यह अस्पताल सुरक्षा एवं साफ़ सफाई की दृष्टि से भी पूरे राज्य में अपनी एक अलग पहचान बनाए|मेडिसिन विंग का निर्माण कार्य काफी तेजी से चल रहा है और जल्द ही इसका निर्माण पूर्ण कर इसे बीकानेर संभाग के रोगियों के हित में राज्य सरकार को समर्पित कर दिया जाएगा|साथ ही महाराजा गंगासिंह जी की इतनी बड़ी सोच थी और उनके द्वारा पीबीएम अस्पताल के लिए इतनी बड़ी जगह छोड़ी गई और इसी बड़ी सोच वाले महान व्यक्तित्व महाराजा गंगासिंह,महाराजा सादुल सिंह एवं प्रिंस विजय सिंह की हस्त निर्मित मूर्तियाँ बनवाई गई है साथ ही दीवारों पर धन्वंतरी भगवान की मूर्ति के साथ साथ अन्य चित्रकारियाँ भी बनाई गई है|साथ ही मरीज के साथ आने वाले परिजनों के बैठने व सोने के लिए साइड बैड भी इस अस्पताल का आकर्षण रहेंगे|इस अवसर पर एडवोकेट राजेश लदरेचा,के के मेहता,अनंतवीर जैन,विनोद जोशी,विनोद गोयल,मांगीलाल सुथार आदि उपस्थित हुए |