तहलका न्यूज,बीकानेर। लोक देवता हरिराम बाबा,झोरड़ा के दर्शन हेतु हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी पैदल यात्री संघ पाबू चौक,गंगाशहर से रवाना होगा। संघ के अध्यक्ष बाबूलाल गोलछा ने बताया कि पैदल यात्री संघ 21 अगस्त को दोपहर 3:00 बजे प्रस्थान करेगा तथा यह सुरधना,मोरखाना,काकड़ा,जोगणिया बाळा,मैनसर होते हुए 24 अगस्त को बाबा हरिराम मंदिर झोरड़ा धाम में दर्शन करेगा। संघ के सदस्य ब्रह्मदेव गहलोत ने बताया कि यह यात्रा 4 दिवस की होगी तथा संघ की यह लगातार 29वीं पैदल फेरी है।