












तहलका न्यूज,बीकानेर। विगत दस दिनों से अपने घर से लापता एक युवक का शव श्मशान भूमि में फांसी के फंदे भी लटका मिला। जिसकी मर्ग गंगाशहर थाने में मृतक के भाई ने दर्ज करवाई है। पता चला है कि 23 वर्षीय युवक बाबूलाल ने फांसी लगाकर जीवनलीला समाप्त कर ली। मृतक के भाई कालूराम ने रिपोर्ट दी है कि आदर्श विद्या मंदिर के पीछे शमशान भूमि गंगाशहर में 12 अगस्त की रात को करीब 11 बजे के आसपास उसने फांसी लगाई। मृतक के भाई के अनुसार बाबूलाल उर्फ सागर दस दिनों से लापता था। पुलिस ने प्रार्थी की रिपोर्ट के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
