तहलका न्यूज,बीकानेर। चायनीज मांझे के इस्तेमाल पर जिला प्रशासन ने सख्ती जरूर लगाई थी। किन्तु प्रशासनिक लचर व्यवस्था का खामियाजा दो सौ से ज्यादा लोगों को भोगना पड़ा। पीबीएम से मिले आंकड़ों की बात करें तो चाइनीज मांझे,पतंगबाजी करते और पतंग लूटने की अलग अलग घटनाओं में करीब 356 जने हताहत हुए है। अगर बात करें चाइनीज मांझे से घायलों की तो आखातीज दोपहर तक 90 जने घायल होकर पीबीएम व अन्य अस्पतालों में उपचार के लिये पहुंचे। इनमें पीबीएम में 26 जनें है। वहीं 78 जने पतंगबाजी करते समय किसी न किसी तरह घायल हुए है। जबकि 11 जने पतंगों को लूटने हुए घायल होकर अस्पताल पहुंचे है। वहीं प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से पतंगबाजी और मांझे से चोटिल होकर पहुंचने वालों की संख्या 115 बताई जा रही है। चायनीज मांझे से चोटिल होकर पीबीएम अस्पताल के ट्रोमा सेंटर में पहुंचने वालों संख्या मानो प्रशासन के दावों की पोल खोल रहीं है। शनिवार को मंगलम विहार में रहने वाले दस वर्षीय राजू पुत्र रेवंतराम की चाइनीज मांझे की चपेट में आने से गंभीर रूप से घायल हो गया चायनीज मांझे से उसके गर्दन में गहरा घाव है गया। डॉक्टरों को उसके गर्दन के 12 टांके लगाने पड़े। नत्थूसर गेट निवासी 6 वर्षीय कोयल पुत्री राजा छत से गिरकर घायल हो गई। गंगाशहर निवासी यश पुत्र सत्यप्रकाश, सात वर्षीय करण पुत्र बजरंग, 23 वर्षीय अंबेडकर कालोनी निवासी दिलीप की गर्दन चाइनीज मांझे से जख्मी हो गई। घायलों की असहाय सेवा समिति के राजकुमार खडग़ावत, ताहिर हुसैन तथा उनकी टीम ने मदद की। असहाय सेवा समिति के राजकुमार खडगावत ने बताया कि पीबीएम अस्पताल में चायनीज मांझे से घायल लोगों को देखकर कहा जा सकता है कि चाइनीज मांझा बाजारों में खुलेआम बिक रहा हैं। आमजन के साथ पशु-पक्षियों के लिए खतरनाक इस मांझे को बेचने वाले के खिलाफ प्रशासन द्वारा सख्ती नहीं किए जाने के कारण बैखोफ होकर मांझे को बेच रहे हैं।
एक मामला दर्ज कर की खानापूर्ति
मजे की बात तो यह है कि अक्षय तृतीया से एक पखवाड़े पहले प्रशासनिक अमले ने बैठकें कर इस तरह चायनिज मांझे पर प्रतिबंध को लेकर माहौल बनाया था कि मानों वह इसको लेकर वाकई गंभीर है। किन्तु आज दिनांक तक शहर में महज एक जने को चाइनीज मांझे के उपयोग को लेकर पकड़ा है। वह भी पड़ौसियों की शिकायत पर। जबकि दुकानदारों पर कार्यवाही को लेकर शहर के थानाधिकारी व अधिकारी बाह जोटते रहे।
चाइनीज मांझे से पतंग उड़ाते युवक को पुलिस ने पकड़ा
जिला प्रशासन की ओर से प्रतिबंधित चाइनीज मांझे के प्रयोग के बावजूद चाइनीज मांझे से पतंग उड़ाते एक युवक को सदर थाना पुलिस ने पकड़ा है। पकड़े गये युवक से दो रील चाइनीज मांझे की बरामद की है। बताया जा रहा है कि चौखूंटी फाटक क्षेत्र में देवांश मोदी नामक युवक चाइनीज मांझे से पतंग उडा रहा था। जिसको पड़ौसियों द्वारा बार बार मना किया गया और समझाइश की। किन्तु युवक ने किसी की एक न सुनी। जिस पर पड़ौसियों ने सदर थाना पुलिस को इसकी इतला दी। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक को पकड़ा। साथ ही उसके पिता को भी पूछताछ के लिये थाने ले गई। गौरतलब रहे कि चाइनीज मांझे के प्रयोग से अब तक बीस जने घायल होकर पीबीएम पहुंच चुके है। जिसे देखते हुए प्रशासन ने इसके प्रयोग पर प्रतिबंध लगा रखा है।