तहलका न्यूज,बीकानेर। फोटोग्राफी एक ऐसी कला है जो बिना शब्दों के वस्तुस्थिति से सबको अवगत करा सकती है मुझे भी फोटोग्राफी का शौक है बीकानेर में रहकर मैं अपने शौक को बीकानेर के विभिन्न एवं महत्वपूर्ण स्थान की फोटोग्राफी करके अपना शौक पूरा करूंगा ।यह उद्गार आईजी  हेमंत शर्मा   ने AP3i के 25 वर्ष पूर्ण होने पर एवं विश्व फोटोग्राफी दिवस पर मुख्य अतिथि के रूप में व्यक्त किये।इस अवसर पर शर्मा ने कहा कि बीकानेर की संस्कृति एवं इतिहास को यहां के फोटोग्राफर ने बखूबी से सहेज कर दुनिया के सामने रखा है। जिसके कारण आज बीकानेर का भी नाम लोग नमकीन एवं मिठाई के साथ जानते हैं।उन्होंने कहा कि वे स्वयं एक फोटोग्राफर है और आने वाले समय में बीकानेर की संस्कृति एवं इतिहास को फोटोग्राफी में कवरेज करने का प्रयास करेंगे।वेब पूर्व में बीकानेर में पदस्थ थे जब भी उन्होंने रायसर के धोरों की फोटोग्राफी की।एसोसिएशन ऑफ प्रेस एंड प्रोफेशनल फोटोग्राफर्स के रजत जयंती वर्ष के कार्यक्रमों की शुरुआत आज जिला उद्योग संघ के कार्यालय में बीकानेर रेंज पुलिस आईजी हेमंत शर्मा द्वारा विश्व फोटोग्राफी दिवस पर केक काटकर की।समारोह की अध्यक्षता डी पी पचिसीया ने की।संस्था के अध्यक्ष अज़ीज़ भुट्टा ने बताया कि संस्था विश्व फोटोग्राफी दिवस के अवसर पर AP3I अपने साथियों के सानिध्य से अपनी संस्था का सफलतम 25वां वर्ष मनाने जा रही है, इस दौरान पूरे वर्ष बीकानेर की आवाम के लिए साहित्यिक,रोमांचक,शिक्षण एवं प्रशिक्षण जैसे विभिन्न आयोजन संस्था द्वारा किए जाएंगे । इस अवसर पर 19 अगस्त मंगलवार को विश्व फोटोग्राफी दिवस के मौके पर रानी बाजार इंडस्ट्रीज एरिया में बीकानेर,जिला उद्योग संघ परिसर में केक काटने का आयोजन रखा गया, इस दौरान आम पब्लिक के लिए फोटोग्राफी दिवस के मौके पर होने वाली फोटोग्राफी प्रतियोगिता के पोस्टर का विमोचन भी मुख्य अतिथियों के कर कमलों द्वारा किया गया । संस्था के महासचिव मनीष पारीक ने बताया कि कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पुलिस महानिरीक्षक हेमंत कुमार शर्मा और बीकानेर जिला उद्योग संघ के अध्यक्ष द्वारका प्रसाद पचीसिया एवं विशिष्ट अतिथि वरिष्ठ पत्रकार लक्ष्मण राघव थे । कार्यक्रम के दौरान संस्था में नए सदस्यों को भी जोड़ा गया। इस अवसर पर AP3I के संरक्षक अशोक अग्रवाल एवं प्रदीप सिंह चौहान,राकेश शर्मा,बी जी बिस्सा,विक्रम जागरवाल,आलम सिंधी,अमित अग्रवाल,गणेश,वाजिद अली,अजीम भुट्टा,अंकित बिस्सा पंकज शर्मा, जावेद,फिदा हुसैन,वाजिद अली,सावन पारीक आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ उद्घोषक संजय पुरोहित ने किया