



तहलका न्यूज,बीकानेर।अंबुजा फाउंडेशन मारवाड़ मूंडवा के तत्वाधान में चल रहे बेहतर कपास परियोजना एवं एल डी सी जागृति कार्यक्रम के संयुक्त तत्वाधान में बुधवार को गांव मान्याना में किसान संगोष्ठी का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य किसानों को कीट नियंत्रण की जैविक,यांत्रिक और सुरक्षित कृषि पद्धतियों के प्रति जागरूक करना और उन्हें आधुनिक कृषि विज्ञान से जोड़ना रहा। संगोष्ठी की शुरुआत एल.डी.सी. से आए कृषि विशेषज्ञ गोविंद शर्मा ने की। उन्होंने किसानों को फेरोमेन ट्रैप के माध्यम से कीटों की निगरानी एवं नियंत्रण की विधि समझाई एवं कृषि विभाग से कृषि विशेषज्ञ ओम प्रकाश गोदारा ने कपास की फसल की संपूर्ण जानकारी एवं मृदा स्वास्थ ओर साथ ही गुलाबी सुंडी के प्रबंधन के बारे में सम्पूर्ण जानकारी दी।किसानों के प्रश्नोत्तरी का समाधान किया एवं जलग्रहण विभाग से आए अधिकारी भूप सिंह अतिरिक्त मुख्य अभियंता,सानिया मैडम ए.ई.एन.,सुशील इनानिया जे.ई.एन. ने जल संकट आगे आने वाले समय में भयानक है और इसको यदि समय रहते हैं और जल का प्रबंध नहीं किया गया तो हम सब मानव के लिए अति भयानक रहेगा। जलप्रबंध के बारे में अवगत कराया एवं अंबुजा फाउंडेशन बेहतर कपास परियोजना नोखा के पी.यू. मैनेजर ललित सिंह भाटी ने परियोजना की संपूर्ण जानकारी से अवगत कराया। संगोष्ठी में गांव मान्याना,भामटसर,देसलसर,सलुंडिया,पारवा,काकड़ा एवं अणकिसर से कुल 176 किसानों ने भाग लिया।