तहलका न्यूज,बीकानेर।एस.बी.आई.ग्रामीण स्व–रोजगार प्रशिक्षण संस्थान (आरसेटी) में आज वस्त्र चित्रकला उद्यमी प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। कार्यक्रम के उद्घाटन अवसर पर संस्थान के निदेशक रूपेश शर्मा ने स्वागत उद्बोधन प्रस्तुत किया।उन्होंने आरसेटी की महत्ता,ग्रामीण युवाओं व महिलाओं को स्वरोजगार से जोड़ने की भूमिका तथा प्रशिक्षण से मिलने वाले लाभों पर विस्तार से प्रकाश डाला।इस अवसर पर राज्य निदेशक रमेश नायक मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि “आरसेटी के माध्यम से ग्रामीण प्रतिभागियों को रोजगारपरक कौशल उपलब्ध कराकर उन्हें आत्मनिर्भर बनाने का कार्य किया जा रहा है।वस्त्र चित्रकला जैसे प्रशिक्षण न केवल स्थानीय स्तर पर स्वरोजगार की संभावना बढ़ाते हैं बल्कि महिला सशक्तिकरण और घरेलू उद्योगों को भी प्रोत्साहित करते हैं।”कार्यक्रम में एल.आर.मोडासिया,मुख्य प्रबंधक,जिला अग्रणी बैंक भी विशेष रूप से उपस्थित रहे। उन्होंने प्रतिभागियों को स्वरोजगार की दिशा में सकारात्मक कदम बढ़ाने के लिए प्रेरित किया तथा बैंकिंग सुविधाओं एवं वित्तीय सहयोग की जानकारी दी।प्रशिक्षकों ने प्रशिक्षण की रूपरेखा एवं पाठ्यक्रम की जानकारी दी,जिसमें प्रतिभागियों को आधुनिक तकनीकों के साथ पारंपरिक वस्त्र चित्रकला की बारीकियों का प्रशिक्षण दिया जाएगा। प्रशिक्षण के बाद उद्यमिता से संबंधित परामर्श, बाजार से जोड़ने के उपाय एवं सरकारी योजनाओं का लाभ लेने की प्रक्रिया भी समझाई जाएगी।उद्घाटन कार्यक्रम में आरसेटी के संकाय सदस्य,प्रशिक्षणार्थी प्रशिक्षक एवम पूर्व सफ़ल उद्यमी उपस्थित रहे।