



तहलका न्यूज,बीकानेर। एक रुपया रोज सेवा संस्था की ओर से चलाए जा रहे नशा मुक्ति जागरूक ता अभियान के प्रतियोगिता के पोस्टर का विमोचन नगर विकास न्यास के पूर्व अध्यक्ष महावीर रांका के द्वारा किया गया। उन्होंने संस्था द्वारा चलाए जा रहे इस अभियान की प्रशंसा की और साथ ही विद्यार्थियों से ज्यादा से ज्यादा इसमें भाग लेने की अपील की।संस्था के अध्यक्ष सिकन्दर राठौड बताया की नशे की वजह से हमारी युवा पीढ़ी अपने स्वास्थ्य के साथ घरों की आर्थिक स्थिति भी खराब कर रही है इसलिए हमें ज्यादा से ज्यादा लोगों को जागरूक करना होगा ताकि हमारी आने वाली पीढ़ी नशे जैसी भयानक चीजों से दूर रह के स्वस्थ और सुखद भविष्य का निर्माण कर सके।संस्था के मनोज कुमार ने बताया के प्रतियोगिता में कक्षा 6 से 12वीं तक के विद्यार्थी भाग ले सकेंगे इसके तहत पेंटिंग,स्पीच (भाषण),कविता,रंगोली या अन्य किसी भी तरह की कैटेगरी में आप भाग ले सकते हैं जिसकी थीम नशा मुक्ति अभियान की रहेगी।इस अवसर पर संस्था सदस्य मंजू लता रावत,चंचल सेन,मुमताज शेख मौजूद रहे।