तहलका न्यूज,बीकानेर।आकाशवाणी बीकानेर के नगर कार्यालय परिसर में ‘एक पेड़ मां के नाम अभियान के अन्तर्गत केन्द्राध्यक्ष गिरधारी राम बाटन के नेतृत्व में 101 पौधारोपण का कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में केन्द्राध्यक्ष गिरधारी राम बाटन,कार्यक्रम प्रमुख श्रीमती मीनाक्षी मलिक,कार्यक्रम अधिकारी श्रीमती केशम कबिता देवी,नीरज सक्सेना,मनोज पारीक,राजेश धवन,अजय तिवाड़ी,मनोज मूंड,रेवंतराम लेघा,मुकुल भटनागर तथा अन्य स्टाफ सदस्यों के द्वारा विभिन्न प्रकार के फलदार,छायादार एवं औषधीय गुणों से युक्त पौधों का पौधारोपण किया गया और यह संकल्प लिया गया कि उनके द्वारा लगाये गये पौधों की वे नियमित सार संभाल करेंगे।आकाशवाणी के सागर रोड़ स्थित ट्रांसमीटर केन्द्र पर भी ‘एक पेड़ मां के नामÓ अभियान के अन्तर्गत 101 पौधों का पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में पुरुषोत्तम,योगेश्वर पारीक,सुरेश गहलोत, डी.पी.बिस्सा,प्रहलाद राय,आलोक साहनी,गीगाराम बुगालिया तथा अन्य स्टाफ सदस्यों के द्वारा पौधारोपण किया गया।