तहलका न्यूज,बीकानेर।नगर पालिका देशनोक क्षेत्र में स्वतंत्रता दिवस पर अनेक सांस्कृतिक व रचनात्मक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। विभिन्न विद्यालयों के विद्यार्थियों ने देशभक्ति गीत,नृत्य,नाट्य मंचन,रंगोली एवं चित्रकला प्रतियोगिता में अपनी प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन किया।रंगोली एवं चित्रकला प्रतियोगिता में बच्चों ने तिरंगे,स्वतंत्रता सेनानियों और भारत माता की अद्भुत छवियों को अपने रंगों से जीवंत कर दिया। उनकी सृजनात्मकता ने दर्शकों को प्रभावित किया और विद्यालय प्रांगण देशभक्ति के रंगों से सराबोर हो उठा।नगर पालिका देशनोक की ओर से इन प्रतियोगिताओं में भाग लेने वाले विद्यार्थियों एवं विजेताओं को प्रसस्ति पत्र एवं मोमेंटो भेंट कर सम्मानित कि या गया।नगर पालिका अध्यक्ष सीए ओमप्रकाश मूंधड़ा ने कहा कि विद्यार्थियों की यह प्रतिभा और राष्ट्रप्रेम का उत्साह हमारे समाज की सबसे बड़ी पूँजी है। इस तरह के आयोजन बच्चों में आत्मविश्वास और देशभक्ति की भावना को मज़बूत करते हैं।”इसके साथ ही विद्यार्थियों ने देशभक्ति गीत,कविताएँ और नृत्य प्रस्तुत कर वातावरण को भावविभोर कर दिया। स्वतंत्रता सेनानियों को याद करते हुए बच्चों की प्रस्तुतियों ने दर्शकों को गहरी छाप दी।इस अवसर पर नगर पालिका के पार्षदगण,अधिकारीगण,शिक्षक,अभिभावक एवं गणमान्य नागरिक बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। राष्ट्रगान और तिरंगे की सलामी के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।