तहलका न्यूज,बीकानेर।जी.सी.आर.सी राजकीय डूंगर कॉलेज के प्रोफेसर डॉ.नरेंद्र भोजक को मार्लीन विश्वविद्यालय से डीएससी (मानद) की उपाधि प्रदान की गई है। डॉ.एरिक हैरी इमैनुएल -कुलाधिपति और डॉ.टिमोथी विलियम्स  कुलपति और सिंडिकेट की अनुशंसा पर मार्लीन विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार डॉ.रैफर्टी हैमिश द्वारा डी.एससी.प्रदान की गई। यह राजकीय डूंगर कॉलेज से पहली डी.एससी उपाधि है।प्रो.नरेंद्र भोजक को अपने दो अंतर्राष्ट्रीय पेटेंट,एक जर्मन और दूसरा यूके,के लिए प्रकाशन और रिलीज़ पत्र प्राप्त हुआ है।प्रो.भोजक ने मार्लीन विश्वविद्यालय के अधिकारियों के समक्ष इन दोनों का प्रदर्शन भी किया।राजकीय डूंगर कॉलेज में एक समारोह में प्राचार्य प्रो.आर.के पुरोहित,प्रो.अन्ना राम शर्मा,प्रो.विक्रमजीत,प्रो.सुरुचि गुप्ता और डॉ.एच.एस.भंडारी ने प्रो.नरेंद्र भोजक को सम्मानित किया। समारोह में प्रो.आर.के. पुरोहित ने कहा कि यह महाविद्यालय के लिए एक बड़ी उपलब्धि है और इससे महाविद्यालय के अनुसंधान एवं विकास के क्षेत्र में नए रास्ते खुलेगे। उन्होंने इस प्रक्रिया में प्रो.भोजक द्वारा प्राप्त पेटेंटों पर भी प्रकाश डाला,जो महाविद्यालय के लिए एक अमूल्य निधि बन गए हैं। डॉ.देवेश,डॉ.दिव्या जोशी, डॉ.एस.एन.जाटोलिया, डॉ.राजा राम, डॉ.उमा राठौर, डॉ.एस.के.वर्मा, डॉ.एस.के.यादव,डॉ.राजेंद्र सिंह, डॉ. मधुसूदन शर्मा,डॉ.अभिलाषा सोनेल, डॉ.प्रतिभा पायल,डॉ.मुक्ता ने प्रो.भोजक को हार्दिक शुभकामनाएँ दीं।