तहलका न्यूज,बीकानेर।जस्सूसर गेट स्थित लक्ष्मीनाथ मंदिर परिसर रामदेवरा जाने वाले पैदल यात्रियों की सेवा हेतु माहेश्वरी सेवा समिति के 11 गाडिय़ों का दल रवाना हुआ।माहेश्वरी सेवा समिति के अध्यक्ष श्याम सुंदर चांडक ने बताया कि समिति बीकानेर से 82 किलोमीटर दूर नोखडा टोल से पूर्व जहां एक और चाय कॉफी नाश्ते की सुविधा पैदल यात्रियों के लिए समिति द्वारा पिछले 43 सालों से निशुल्क उपलब्ध करवाई जाती रही है। वहीं पैदल यात्रियों के लिए 24 घंटे प्रसाद के साथ साथ चिकित्सा सेवा अपेक्स हॉस्पिटल द्वारा निशुल्क सेवाएं दी जाती है। सचिव नारायण मिमानी ने बताया कि 24 घंटे रामदेवरा पैदल जाने वाले यात्रियों के लिए जहां एक ओर ठहरने के लिए उचित टेंट की व्यवस्था की जाती रही है।वहीं पैदल जाने वाले यात्रियों की सेवा में सेवादार करते है। सदस्य,नारायण बिहाणी और मनु राठी ने बताया कि उपस्थित सभी महिलाओं पुरुषों व युवक युवतियों ने बाबा रामदेव महाराज की आरती एवं जोत कर सबके सुखद मंगलमय जीवन यात्रा की कामना की गई।वहीं तत्पश्चात उपस्थित भक्तों को माहेश्वरी सेवा समिति की ओर से प्रसाद का वितरण किया गया।माहेश्वरी सेवा समिति की प्रियंका चांडक ने बताया कि इस अवसर पंडित पुरषोत्तम व्यास,श्याम सुंदर चांडक,नारायण बिहाणी,बैंक क र्मचारी नेता सुनील दत्त नागल,नारायण मिमाणी,अनिल सोनी उर्फ झूमरसा, सैय्यद अख्तर,कमल राठी,विष्णु चांडक,श्याम बिहाणी,माणक लाल राठी,रतन लाल बिहाणी,नित्यानंद पारीक,भंवरलाल चांडक,बजरंग कोठारी,चंद्र करनाणी,पवन राठी,महेंद्र राठी,मनीष बिहाणी,दीपक बिहाणी,दाऊलाल कोठारी,ओमप्रकाश बिहाणी,रमेश चांडक,पूर्व पार्षद श्यामसुंदर चांडक,आंनद चांडक, लक्ष्मीनारायण बिहाणी, नारायण डागा,किसन चंद सोमानी,मगन लाल चांडक,अनिल चांडक,स्थानीय पार्षद शिव शंकर बिस्सा,माहेश्वरी सेवा समिति की महिलाएं सहित अन्य गणमान्य लोग मौजूद थे।

 

बाप पुलिया पर लगेगा सात दिवसीय शिविर
तहलका न्यूज,बीकानेर।रामदेवरा जाने वाले पैदल यात्रियों के लिये बाप पुलिया के समीप 7 दिवसीय शिविर लगाया जायेगा। संघ के इन्द्रचंद भंसाली ने बताया कि पिछले 38 वर्षो से लगातार सेवा लगायी जा रही है। 22 से 28 अगस्त तक निरन्तर 24 घंटे पैदल जाने वाले यात्रियों को सेवाये दी जायेगी। यंहा शीतल पेयजल,चिकित्सा सुविधा,सुबह स्पेशल दुध दलिया तथा नाश्ता,चाय कॉफी एंव भोजन की पूर्ण व्यवस्था रहेगी।संघ के मनोज सेठिया एंवम विजय भंसाली ने बताया कि लगाये जाने वाले शिविर के लिये सेवादार 22 अगस्त को सुजानदेसर से बाबा की जोत कर रवाना किया जायेगा। संघ के कार्यकर्ता जयचंद लाल बोथरा,प्रेम कुमार नाई,विजय सेठिया,मेघराज भंसाली,कमल छाजेड़,ईश्वर पींचा,विक्की पंचारिया,अर्जुनराम सियाग,कमल मालू,प्रवीण नागपाल,सुशील बोथरा,विकास लढा,नगराज,राजू,कालूजी इत्यादि द्वारा सेवाये दी जायेगी। इसके साथ सिलचर,कोयम्बटुर,दिल्ली,मुम्बई से भी अनेक कार्यकर्ता भी सेवा में हाजिर रहेंगे।