पुष्कर। हस्त शिल्पियों और कुटीर उद्योगों द्वारा बनाए सामान की बिक्री के लिए प्रदेश में मेले लगाने वाले आयोजकों ने राजस्थान मेला आयोजक संघ का गठन किया है। पुष्कर में जॉय रिजॉर्ट में आज संपन्न हुई दो दिवसीय बैठक में सर्वसम्मति से कार्यकारिणी किया गया, जिसमें सतपाल सिंह को अध्यक्ष बनाया गया है।संघ की कार्यकारिणी में बलदेव सैनी को उपाध्यक्ष,जावेद आलम को महामंत्री,जगराम गुर्जर को सचिव,राजेश गहलोत को संयुक्त सचिव,सुनील सिंह को संगठन मंत्री,ओम आचार्य को एडमिन (ग्रामीण),अरुण सिंह को कोषाध्यक्ष,आदित्य मिश्रा को मीडिया प्रभारी एवं बद्रीप्रसाद मेहरा को वरिष्ठ सलाहकार बनाया गया है।बैठक में मेला आयोजकों की समस्याओं तथा कारोबार के समक्ष उत्पन्न चुनौतियों पर गंभीर विचार-विमर्श किया गया।इस मौके पर वक्ताओं ने कहा कि राजस्थान रंग-रंगीली संस्कृति और मेलों की भूमि है, जिसने हमेशा से सामूहिक आयोजन और सांस्कृतिक एकजुटता को ऊर्जा दी है। उन्होंने कहा कि राज्य मेंं दशकों से पारंपरिक रूप से इन मेलों का आयोजन किया जा रहा है। देश भर के कुटीर उद्योग संचालक, हस्तशिल्पी, छोटे कारीगर और दुकानदार इन मेलों से आजीविका कमाते रहे हैं लेकिन हाल के वर्षों मेंं हजारों लोगों को रोजगार देने वाला यह कारोबार संकट का सामना कर रहा है।वक्ताओं ने कहा कि मेला आयोजक और स्टॉल लगाने वाले लोग अनेक समस्याओं को झेल रहे हैं। जीएसटी की 18 फीसदी दर भी इनमेंं से एक है। इस बारे में मुख्यमंत्री एवं मुख्य सचिव को प्रतिवेदन देकर राहत की मांग की जाएगी।बैठक में संघ के अध्यक्ष सतपाल सिंह ने सभी प्रतिभागियों का स्वागत किया। सचिव जगराम गुर्जर ने आभार जताया। संघ की कार्यकारिणी गठन के मौके पर आचार्य आदित्य मिश्रा ने विधि विधान से पूजा-अर्चना करवाई।बैठक मेंं नईम खान,बद्रीप्रसाद मेहरा,सुनील सिंह,राजेश नागर,राजेश शर्मा,सलाम मोहम्मद,रईस खान,आनंद शर्मा,अनवर खान,राहुल गुप्ता, दिनेश गौड़,सुनील शर्मा रतनगढ़,शाकिर खान,संजय नायक,रामकृष्ण शर्मा,अनिल पत्रकार और पुनीत सिंह पंवार मौजूद रहे।