



तहलका न्यूज,बीकानेर।इंजीनियरिंग कॉलेज के शोधार्थी नरेश पुरोहित को बीकानेर तकनीकी विश्वविद्यालय द्वारा डॉक्टरेट की उपाधि प्रदान की गई। उनका शोध कार्य डॉ.सुभाष पंवार के निर्देशन में संपन्न हुआ।नरेश पुरोहित का शोध विषय था “मल्टी-इनपुट हाइब्रिड डीप लर्निंग न्यूरल नेटवर्क मेथडोलॉजीज़ फॉर राइटर रिकग्निशन सिस्टम”,जिसमें उन्होंने लेखक पहचान प्रणाली को और अधिक उन्नत और प्रभावी बनाने के लिए नवीन तकनीकी मॉडल विकसित किया।इस शोध प्रबंधन में विशेषज्ञ मूल्यांकन हेतु सेंट्रल यूनिवर्सिटी से प्रोफेसर बसंत अग्रवाल को एक्सटर्नल एग्जामिनर के रूप में आमंत्रित किया गया था,जो इस क्षेत्र के प्रतिष्ठित विशेषज्ञ माने जाते हैं। प्रोफेसर अग्रवाल ने शोध की गुणवत्ता और नवाचार की सराहना की और इसे “लेखन पहचान प्रणाली के क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण वैज्ञानिक योगदान” बताया।विवि के कुलपति ने शोधार्थी नरेश पुरोहित तथा उनके शोध निर्देशक डॉ.सुभाष पंवार को इस उपलब्धि पर बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। उन्होंने कहा कि “ऐसे शोध कार्य विश्वविद्यालय की अकादमिक गुणवत्ता को नई ऊंचाई देते हैं और नवाचार को बढ़ावा देते हैं।”इस शोध के निष्कर्ष फॉरेंसिक साइंस,डिजिटल ऑथेंटिकेशन और साइबर सुरक्षा जैसे क्षेत्रों में उपयोगी सिद्ध हो सकते हैं। यह अध्ययन आधुनिक डीप लर्निंग तकनीकों के व्यावहारिक अनुप्रयोग का एक उत्कृष्ट उदाहरण है।