



तहलका न्यूज,बीकानेर। अपने प्रवचनों से युवाओं में सनातन की अलख जगाने वाले धर्मगुरू प्रेमानंद महाराज को अपनी किडनी देने की घोषणाओं के तहत बीकानेर के समाजसेवी दिनेश सिंह भदौरिया ने भी पहल करते हुए घोषणा की। उन्होंने कहा कि ऐसे संतों की भारत को जरूरत है। वे अपने आप में ईश्वर के वरदान है। जिन्होंने देश में सद्भावना,भाईचारे और प्रेम,समर्पण की सीख दी है। ऐसे महापुरूषों के कारण ही सनातन व मानवता जिन्दा है। भदौरिया ने कहा कि अगर सरकार की अनुमति हो तो वे इस पुनीत कार्य का हिस्सा बनकर ऐसे संतों के लिये अपनी किडनी का दान करने के लिये तैयार है।