तहलका न्यूज,बीकानेर। शहर के गंगाशहर थाना इलाके में एक गोदाम में आग लगने से अफरा तफरी मच गई। जानकारी मिली है कि शिववैली स्थित फर्नीचर के शोरूम ओसवाल इन्टीरियर के गोदाम में अचानक आग भभक गई। जिससे क्षेत्र में धुंआ ही धुंआ हो गया। इस पर अग्निशमन सेवा को इतला दी गई। मौके पर पहुंची अग्निशमन की सात से आठ गाडिय़ों ने घंटों मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। बताया जा रहा है कि आग की चपेट में आने से गोदाम में रखे गद्दे व अन्य सामान जलकर राख हो गया। अनुमान है आग से लाखों रूपये का नुकसान हो गया। हालांकि आग लगने के कारणों का कोई स्पष्ट कारण तो सामने नहीं आया। लेकिन शॉर्ट सर्किट से आग लगने की वजह बताई जा रही है। आग की सूचना के बाद थानाधिकारी नवनीत सिंह मय पुलिस जाब्ते के साथ मौके पर पहुंच गये।

बहादुरी का दिया परिचय
गंगाशहर थाना क्षेत्र में फर्नीचर गोदाम में लगी आग में उस समय बड़ा हादसा होते होते बच गया। जब आग में फर्नीचर शोरूम में काम करने वाला एक कार्मिक फंस गया। जिसे बहादुरी से पुलिस के जवान और अग्निशमन के कार्मिक ने सकुशल बाहर निकाला। आग में फंसे एक कार्मिक को गंगाशहर थाने के जवान रघुवीर और अग्निशमन सेवा के अभिषेक चौधरी ने बहादुरी का परिचय देते हुए बचाया। बताया जा रहा है कि इन्होंने बकायदा पूरी किट के साथ आगजनी स्थल पर प्रवेश किया और कार्मिकों को सुरक्षित बाहर निकाला। फटाफट इस कार्मिक को ऑक्सीजन दी गई। इन दोनों के बहादुरी की उपस्थित सभी जनों ने प्रशंसा की।

मंदिर परिसर में लगी आग
शहर के सदर थाना इलाके में गोपीनाथ मंदिर परिसर में आग लगने से अफरा तफरी मच गई। आग लगने पर मंदिर परिसर में मौजूद लोगों ने स्थानीय संसाधनों से आग पर काबू पाने की कोशिश की। आग के विकराल रूप लेने पर दमकल विभाग को सूचना दी गई। जिसके बाद मौके पर पहुंची दमकल ने आधे घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। जानकारी के अनुसार गवर्नमेंट प्रेस के सामने स्थित गोपीनाथ मंदिर परिसर में लकड़ी और कचरे का ढेर लगा हुआ था। जहां कचरे ने आग पकड़ ली और देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया। वही मंदिर परिसर के पास सटे मकानों से लोग अपनी छतों से बाल्टी में पानी भरकर आग बुझाने की कोशिश की। स्थानीय लोगों ने दमकल के लेट आने पर भी नाराजगी जाहिर की। हालांकि अभी तक आग लगने के कारण स्पष्ट नहीं हो पाएं है।