तहलका न्यूज,बीकानेर। बॉर्डर सिक्योरटी फोर्स की इंटेलिजेंस ब्रांच ने बड़ी कार्रवाई करते एक घर से 2.7 किलो हेरोइन बरामद की है,इसके साथ ही घर में मौजूद एक तस्कर और मकान मालिक को पकड़ा है। इस ड्रग्स की कीमत अंतरराष्ट्रीय मार्केट में करीब 13 करोड़ आंकी गई है। बीएसएफ को सूचना मिली थी कि पाकिस्तान की ओर से भारी मात्रा में ड्रग्स आ रही है। ऐसे में सर्च अभियान चलाया गया था। इस दौरान बीएसएफ को एक घर में ड्रग्स होने का इनपुट मिला। इसके बाद सर्च चलाया तो दौरान तस्कर को भी गिरफ्तार किया गया है।बीएसएफ और पुलिस की यह संयुक्त कार्रवाई बीकानेर के खाजूवाला के 21 बीडी गांव के 1 केवाईडी इलाके में बुधवार दोपहर 3 बजे की गई।

घर में मौजूद तस्कर पकड़ा
जानकारी के अनुसार,बीएसएफ और बीकानेर रावला पुलिस ने ड्रग्स आने की सूचना पर जॉइंट ऑपरेशन चलाया था। इस दौरान दोनों टीमें 1 केवाईडी गांव में पहुंची थी। यहां एक मकान में सर्च के दौरान 5 पैकेट्स में 2.7 किलो हेरोइन मिली। इसकी कीमत 10 करोड़ के करीब करीब बताई गई। घर सुखवंत सिंह का था, यहां मौजूद तस्कर लाभा सिंह उर्फ लवप्रीत सिंह को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। तस्कर पंजाब का रहने वाला है। अलग-अलग पैकेट्स में पीले रंग के लिफाफे में ये हेरोइन पैक की गई थी। पूछताछ में लवप्रीत ने बताया कि वो मकान मालिक सुखवंत के कहने पर ही ये काम क र रहा है। इस पर सुखवंत को भी देर रात बीएसएफ और पुलिस ने दबोच लिया।

तस्करी की सूचना पर चलाया था सर्च अभियान
बीएसएफ इंटेलिजेंस ब्रांच के उप कमांडेंट महेश चंद जाट को खुफिया सूचना मिली थी कि पाकिस्तान की तरफ से भारतीय क्षेत्र में मादक पदार्थों की तस्करी की जा रही है। इसी सूचना के आधार पर ये सर्च अभियान चलाया गया। इसमें बीएसएफ इंस्पेक्टर कमलेश कुमार की विशेष भूमिका रही।