तहलका न्यूज,बीकानेर। बीकानेर में आगामी 22 से 28 फरवरी तक कई धार्मिक आयोजन होंंगे। सनातन धर्म रक्षा समिति के सुरेन्द्र सिंह राजपुरोहित ने बताया कि शहर के होने वाले धार्मिक आयोजन की शुरुआत 21 फरवरी को जूनागढ़ से कलश यात्रा से होगा। कलश यात्रा के दौरान हेलिकॉप्टर से पुष्प वर्षा पूरे बीकानेर और देशनोक करणी माता मंदिर के ऊपर की जायेगी। इन कार्यक्रमों में पूज्य दीदी साध्वी ऋतंभरा की मधुर वाणी से श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन दोपहर 1 बजे से शाम 4 बजे तक होगा। इसके साथ ही 51 कुण्डीय श्री जंगलेश्वर विश्व शांति महायज्ञ का आयोजन सुबह 9 बजे से 12.30 बजे तक होगा। 25 फरवरी को तीसरे श्रृंगेरी पीठाधीश्वर जगद्गुरु शंकराचार्य महाराज का आगमन होगा और नगर भ्रमण धर्मसभा कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। 27 फरवरी को सुब 11 बजे बीकानेर की सडक़ो पर निराश्रित घूमने वाले गाय बैल के लिए रामाधाम गौशाला का भव्य शुभारंभ जगद्गुरु शंकराचार्य,पुज्य दीदी साध्वी ऋतंभरा सहित नेता,मंत्री संत महात्मा,महामंडलेश्वर पीठाधीश्वर करेंगे। उक्त कार्यक्रम को लेकर तैयारियां शुरू कर दी गई है। कार्यक्रम को लेकर 9 सितंबर को सुबह सनातन धर्म रक्षा समिति की कार्यकारिणी मिटिग रखी गई है।