तहलका न्यूज,बीकानेर। जिले के जामसर थाना क्षेत्र का 25 हजार रूपये का इनामी वारंटी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी सामूहिक दुष्कर्म के प्रकरण में पिछले दो साल से फरार चल रहा था। जामसर थानाधिकारी रवि कुमार ने बताया कि पकड़ा गया आरोपी मूल कोलायत मोडायत हाल 7 बीजेएम माईनर बज्जू निवासी 21 वर्षीय रामनिवास विश्नोई को गुजरात के भुज से दस्तयाब किया गया है। आरोपी के खिलाफ अक्टुबर 2023 में दुष्कर्म का मामला दर्ज है। जिस पर पुलिस अधीक्षक ने ईनाम घोषित कर रखा था। वह भेष बदलकर मजदूरी का कार्य करता था। फिलहाल आरोपी से पूछताछ की जा रही है। पकडऩे वाली टीम में हैड कानि बलवान सिंह,कानि सुनील विश्नोई,राजेश साध शामिल रहे।