तहलका न्यूज,बीकानेर। जिले के नाल थाना इलाके में पिछले रविवार को हुए जानलेवा हमले के आरोपियों को पुलिस ने पकड़ लिया है। इस मामले में पुलिस ने जामसर हाल रामपुरा बस्ती निवासी 43 वर्षीय ओमप्रकाश,श्रीबालाजी नागौर निवासी 40 वर्षीय मदनलाल,जसरासर निवासी 21 वर्षीय दीनदयाल,चुंगी चौकी निवासी 19 वर्षीय पवन को गिरफ्तार किया गया है। जबकि दो विधि से संघर्षरत किशोरों को निरूद्व किया गया है। इनको पकडऩे वाली टीम में सहायक उपनिरीक्षक सुभाषचंद्र,हैड कानि गौरीशंकर,कानि पवन कुमार,दिनेश,एलआरटी किरण तथा चालक श्रीकृष्ण शामिल रहे। आरोपियों द्वारा घटना में प्रयुक्त स्कॉर्पियों व दो मोटरसाइकिलों को भी पुलिस ने जब्त किया है।
ये है मामला
गौरतलब रहे कि करमीसर रोड स्थित रविवार रात को प्लॉट विवाद में कुछ लोग स्कॉपियों में भरकर आएं और गणेश माली के घर पर जानलेवा हमला बोल दिया। जिसके चलते गणेश,उसके पिताजी और अन्य जनों के चोटें आई।