



तहलका न्यूज,बीकानेर। शहर में अपराधियों के हौसले इतने बुलंद हो गये है कि अब खुलेआम फायरिंग,मारपीट,हमलेबाजी की वारदातें हो रही है। जिसके चलते जिले में दहशत का माहौल है। बुधवार सुबह सगे भाईयों कांग्रेस नेता धनपत चायल और व्यापारी सुखदेव चायल के घर पर बदमाशों ने 7 राउंड फायरिंग की। इससे घर में लगे कांच टूट गए। दरवाजे,दीवार,खिड़कियों पर गोलियों के निशान भी मिले हैं। इसका सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है। जिसमें दो बदमाश वारदात को अंजाम देते नजर आ रहे है। वारदात की जिम्मेदारी लॉरेंस गैंग के गैंगस्टर हैरी बॉक्सर ने ली है। गैंगस्टर ने सोशल मीडिया पर लिखा है कि लाइन पर नहीं आया तो अब सीधे सीने पर गोली मारेंगे।रोहित गोदारा गिरोह की ओर से सुखदेव चायल से पांच करोड़ रुपये की रंगदारी मांगी गई थी।
हेलमेट पहन कर आए थे 2 बदमाश
पता चला है कि सादुलगंज क्षेत्र में बुधवार सुबह हुई घटना की सूचना मिलते ही एडिशनल एसपी सौरभ तिवाड़ी के नेतृत्व में टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने गोलियों के निशान और अन्य साक्ष्य जुटाए। सीसीटीवी फुटेज में हेलमेट पहने 2 युवक बाइक पर सवार दिखाई दे रहे हैं। फुटेज में फायरिंग की आवाज भी साफ सुनाई दे रही है।
सोशल मीडिया पर लिखा- ये छोटी सी वॉर्निंग है
हैरी बॉक्सर ने इस संबंध में अपने सोशल मीडिया अकाउंट से एक पोस्ट किया है। उस पर लिखा है कि इस हमले की जिम्मेदारी मैं हैरी बॉक्सर और सुंदर हंसी हम दोनों भाई लेते हैं। ये फायरिंग हमने करवाई है। इसको हमारे फोन की रिंग सुनाई नहीं दे रही थी,इसलिए हमने ये छोटी सी वॉर्निंग दी है। आगे टाइम रहते लाइन पर आ जाएगा ये,वर्ना आगे अब सीधे सीने में गोली मारेंगे।
रोहित गोदारा ने मांगी थी रंगदारी
सुखदेव चायल के भाई और कांग्रेस नेता धनपत चायल ने बताया कि कुछ दिन पहले एक फोन आया था। जिसमें कॉलर ने खुद को रोहित गोदारा बताते हुए 5 करोड़ रुपए की रंगदारी मांगी थी।धनपत के मुताबिक, कॉलर ने धमकी दी कि उनकी और उनके भाई की हर गतिविधि की जानकारी है और रंगदारी न देने पर जान से मारने की चेतावनी दी थी। धनपत चायल बीकानेर में यूथ कांग्रेस के पूर्व शहर जिलाध्यक्ष पद पर रहे हैं।
रोहित गोदारा के पिता के घर पहुंची पुलिस
इधर बीकानेर जिले के लूणकरणसर के चक तेजाणा के पास स्थित ढाणी पर पुलिस पहुंची। यहां गैगस्टर रोहित गोदारा के पिता के मकान पर पहुंची पुलिस ने गोदारा के पिता और अन्य परिजनों ने पूछताछ की। इस दौरान परिजनों से रोहित के बारे में पूछताछ की, पिता से प्रॉपर्टी के बारे में जानकारी जुटाई। स दौरान अनूपगढ़ एएसपी सुरेंद्र दादरवाल,लूणकरणसर,सूरतगढ़,राजियासर के थानाधिकारियों सहित बड़ी संख्या में पुलिस के जवान चक तेजाणा के पास ढाणी पर पहुंचे।