तहलका न्यूज़,बीकानेर । बीकानेर की धरती से एक और नई सफलता की कहानी निकली है। येलोफास्ट (YeloFast), जिसे पहले लोग केडी (KD) के नाम से जानते थे, ने अपनी उद्यमी यात्रा में एक ऐतिहासिक मुकाम हासिल किया है। हाल ही में कंपनी के पहले ही सीड फंडिंग राउंड में देशभर में स्नैक्स और नमकीन उद्योग का बड़ा नाम बीकाजी (BIKAJI) के MD श्री दीपक अग्रवाल का नाम बतौर निवेशक शामिल हुआ है।आपको बता दें कि इस सीड फंडिंग राउंड की कुल राशि 1.5 करोड़ रु है जिसमें कुछ अन्य निवेशक भी शामिल होंगे ।यह निवेश सिर्फ पैसों की ताकत नहीं, बल्कि एक बड़े विश्वास की कहानी भी है। बीकानेर जिले की तहसील ‘छत्तरगढ़’ से आने वाले नितेश गोयल और उनकी बहन निकिता गोयल ने मिलकर दिसम्बर 2019 में इस कंपनी की नींव रखी थी। दोनों भाई-बहन ने अपने छोटे से शहर से निकलकर यह साबित किया कि सपनों की कोई सीमा नहीं होती।येलोफास्ट का मकसद सिर्फ पार्सल डिलीवरी करना नहीं, बल्कि टियर-3 शहरों के व्यापारियों को वही शक्ति देना है जो आज बड़े शहरों के बिज़नेस के पास है। कंपनी स्थानीय दुकानदारों को ऑनलाइन और ऑफलाइन दुनिया के बीच पुल बनाकर उनकी रोज़मर्रा की डिलीवरी को आसान बना रही है।निवेश मिलने के बाद कंपनी की योजना है कि वह आने वाले समय में राजस्थान और देश के अन्य टियर-3 शहरों में तेजी से विस्तार करे। यह सिर्फ बिज़नेस का विस्तार नहीं होगा, बल्कि छोटे कस्बों और शहरों के युवाओं के लिए रोज़गार और आत्मनिर्भरता का अवसर भी होगा।

बीकाजी के डायरेक्टर श्री दीपक अग्रवाल जी ने इस अवसर पर कहा –
“येलोफास्ट में हमें उस जुनून और ईमानदारी की झलक दिखी, जो छोटे शहरों को बड़े सपनों से जोड़ सकती है। हमें विश्वास है कि यह पहल आने वाले समय में न सिर्फ व्यापार, बल्कि रोजगार और आत्मनिर्भरता की दिशा में बड़ा योगदान देगी।

येलोफास्ट के डायरेक्टर और चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर नितेश गोयल ने इस उपलब्धि पर कहा –
“यह निवेश हमारे लिए केवल एक फंडिंग नहीं है, बल्कि यह विश्वास है कि छोटे शहर से निकली एक सोच भी देशभर में बदलाव ला सकती है। बीकाजी जैसे बड़े नाम का हमारे साथ खड़ा होना हमारे लिए प्रेरणा और ज़िम्मेदारी दोनों है।”आज येलोफास्ट सिर्फ एक कंपनी नहीं रही, बल्कि एक आंदोलन बन चुकी है – जिसका मकसद है कि बीकानेर से लेकर देश के हर छोटे शहर तक, हर दुकान और हर व्यापारी डिजिटल भविष्य के साथ कदम से कदम मिलाकर चले।