



तहलका न्यूज,बीकानेर। केसरी नंदन सेवा समिति की कन्या-बालिका विवाह में दी जाने वाली सहायता को लेकर बैठक का आयोजन किया गया। मीटिंग की अध्यक्षता अध्यक्ष रामनारायण आचार्य ने की। इस दौरान कन्या विवाह सहायतार्थ पोस्टरका विमोचन सरोज देवी आचार्य तथा रामनारायण आचार्य द्वारा किया गया। आचार्य ने बताया कि समिति संस्था के रूप मे वर्ष 2011 से अनवरत कार्य कर रही है। जिसके इस वर्ष 15 साल पूर्ण होने के उपलक्ष में कन्या विवाह सहायतार्थ कार्य करेगी जिसमे समाज के सभी व्यक्तियों का सहयोग आवश्यक होगा तथा समिति मे भामाशाहों से सहयोग की भी अपील की गई । समिति का उद्देश्य कुँवारी कन्याओं (ब्राह्मण) जरूरतमंद कन्याओं के मुख्य रूप से विवाह संपन्न कराने तथा विवाह संबंधित अन्य कार्यो में यथा संभव सहयोग करना हैं। समिति के कोषाध्यक्ष नवल आचार्य ने बताया कि सेवा समिति भी पूनरासर निज मंदिर खेजडी धाम में 700 किलो खीर का आयोजन करने जा रही है। बैठक में विनोद कुमार आचार्य,किशन कुमार ओझा,कृष्ण कांत पुरोहित,सुनील दत्त ओझा,संजय आचार्य शशि कुमार व्यास,सरोज देवी आचार्य, सुमित्रा देवी आचार्य, कौशल्या पुरोहित,सगीता, सावित्री,सदस्य उपस्थित थे।