तहलका न्यूज,बीकानेर। पुलिस अधीक्षक तेजस्वनी गौतम ने बताया कि 28 नवम्बर.2022 को संग्रामपुर पोस्ट के पास बीएसएफ के खेत से 2 किलो हेरोईन बरामद की गई थी। तब क्चस्स्न के कम्पनी कंमाडर विनोद कुमार कम्पनी द्वारा पुलिस थाना खाजूवाला में एनडीपीएस एक्ट में दर्ज करवाया था। थानाधिकारी खाजूवाला के नेतृत्व में टीम गठित कर अज्ञात आरोपियों की तलाश के निर्देश दिए। आरोपी अज्ञात होने के बावजूद विभिन्न सूचनाओं के आधार पर पहले आरोपी सुखा को गिरफ्तार कर पुछताछ की गई। इसी पुछताछ के आधार पर संदीप कुमार पुत्र अजमेर सिह निवासी सीड फार्म, अबोहर पंजाब की भूमिका भी सामने आयी। जिसकी तलाश के लिए विभिन्न स्थानों पर दबिश दी गई मगर आरोपी पकड़ में नही आ रहा था। आरोपी की तलाश व गिरफ्तारी सुनिश्चित करने के लिए एसपी ने आरोपी संदीप पर पांच हजार रुपए का इनाम रखा गया। ईनाम घोषित करने के बाद मुखबीर तथा साईबर सैल बीकानेर के सहयोग से संदीप की तलाश शुरू की गई। संदीप की लोकेशन उसके गांव सीड फार्म आने पर टीम रवाना की गई। संदीप के घर पर दबिश देकर उसको हिरासत में लेकर बाद पुछताछ की गई। बाद में उसे गिरफ्तार किया गया। आरोपी अपराधिक प्रकृति का बदमाश व्यक्ति है। इस कार्रवाई में खाजूवाला थानाधिकारी अरविन्द सिंह, हेड कांस्टेबल भोलूराम, कांस्टेबल भागीरथ व साइबर सेल के दलीप कुमार की विशेष भूमिका रही।