



तहलका न्यूज़,बीकानेर।बूस्टर चलाने के लिए गए व्यक्ति का पैर फिसलने और पानी में गिरने से मौत हो जाने की खबर सामने आयी है। घटना नापासर पुलिस थाना क्षेत्र के रोही रामसर में 15 सितंबर की सुबह 6 बजे के आसपास की है।इस सम्बंध में भींवराज ने रिपोर्ट दी है। परिवादी ने बताया कि उसको पिता सोहनलाल सुबह खेत में बनी पानी की डिग्गी के ऊपर लगे बूस्टर को चलाने के लिए गए। इस दौरान अचानक से पैर फिसल गया और उसके पिता डिग्गी में गिर गए। जिसके चलते उसके पिता की मौत हो गयी। पुलिस ने प्रार्थी की रिपोर्ट के आधार पर मर्ग दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
बूस्टर चलाने के लिए गया व्यक्ति पैर फिसलने से हुई मौत