



तहलका न्यूज,बीकानेर। पोकरण स्थित मां आशापुरा के मंदिर में अष्टमी से ग्यारहस प्रतिवर्ष होने वाले भंडारे के लिए इस बार 21 सितंबर रविवार को आवश्यक बैठक का आयोजन किया गया है।श्री आशापुरा भंडारा सेवा समिति ट्रस्ट पोकरण,बीकानेर के सचिव रामेश्वर प्रसाद बिस्सा में बताया कि 21 सितंबर को दोपहर 2 बजे जसूसर गेट के अंदर स्थित मूमल गार्डन में आवश्यक बैठक का आयोजन किया गया है। उक्त बैठक में ट्रस्ट के सभी साधारण सदस्य सहित मां आशापुरा के भक्तगण सादर आमंत्रित है।ट्रस्ट के अध्यक्ष श्याम सुंदर जोशी ने बताया कि प्रतिवर्ष की तरह इस वर्ष भी बीकानेर जयपुर जोधपुर कोलकाता मुंबई मद्रास से आने वाले मां आशापुरा के भक्तों के लिए निशुल्क भंडारा चलाया जाएगा जिसमें ट्रस्ट से जुड़े भक्ति प्रतिवर्ष अपने हिस्सा राशि जमा करते हैं जिससे यह भंडारा अनवरत चल रहा है।भंडारे के संचालन में बीकानेर से जाने वाले तीर्थ यात्रियों का भी सहयोग रहता है।नवरात्र के इस मेले के अवसर पर श्रद्धालु नव विवाह जोड़ों की जात व बच्चों के झाड़ूले भी उतारे जाते हैं इस अवसर पर हजारों की संख्या में मां आशापुरा के भक्तगण नवरात्रि के अवसर पर अपनी मनोकामना एवं मन्नत पूर्ण होने पर धोक लगाने यहां पर आते हैं।