तहलका न्यूज,बीकानेर। उत्तर पश्चिम रेलवे द्वारा राजस्थान सरकार द्वारा आयोजित चतुर्थ श्रेणी की परीक्षा 2025 के लिए परीक्षार्थियों की सुविधा हेतु 10 परीक्षा स्पेशल रेलसेवाओं का संचालन किया जा रहा है।

उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी श्री शशि किरण के अनुसार:-

1. गाडी संख्या 09701/09702, बांदीकुई-जयपुर-बांदीकुई परीक्षा स्पेशल रेलसेवा

गाडी संख्या 09701, बांदीकुई-जयपुर परीक्षा स्पेशल रेलसेवा दिनांक 18.09.25 से 20.09.25 तक (03 ट्रिप) बांदीकुई से 21.35 बजे रवाना होकर 01.20 बजे जयपुर पहुॅचेगी। इसी प्रकार गाडी संख्या 09702, जयपुर-बांदीकुई परीक्षा स्पेशल रेलसेवा दिनांक 19.09.25 से 21.09.25 तक (03 ट्रिप) जयपुर से 02.55 बजे रवाना होकर 0515 बजे बांदीकुई पहुॅचेगी। यह रेलसेवा मार्ग में दौसा, खातीपुरा, गैटोर जगतपुरा व गांधीनगर जयपुर स्टेशनों पर ठहराव करेगी।
इस रेलसेवा में मेमू रैक के डिब्बे होगे।

2. गाडी संख्या 04701/04702, श्रीगंगानगर-ढेहर का बालाजी (जयपुर)-श्रीगंगानगर परीक्षा स्पेशल रेलसेवा

गाडी संख्या 04701, श्रीगंगानगर-ढेहर का बालाजी (जयपुर) परीक्षा स्पेशल रेलसेवा दिनांक 18.09.25 से 20.09.25 तक (03 ट्रिप) श्रीगंगानगर से 18.00 बजे रवाना होकर अगले दिन 04.20 बजे ढेहर का बालाजी पहुॅचेगी। इसी प्रकार गाडी संख्या 04702, ढेहर का बालाजी (जयपुर)-श्रीगंगानगर परीक्षा स्पेशल रेलसेवा दिनांक 19.09.25 से 21.09.25 तक (03 ट्रिप) ढेहर का बालाजी से 06.00 बजे रवाना होकर 17.05 बजे श्रीगंगानगर पहुॅचेगी। यह रेलसेवा मार्ग में सादुलशहर, हनुमानगढ, हनुमानगढ टाउन, नोहर, तहसील भादरा, सादुलपुर, चूरू, फतेहपुर शेखावाटी, सीकर व रींगस स्टेशनों पर ठहराव करेगी।इस रेलसेवा में 13 साधारण श्रेणी व 02 गार्ड डिब्बो सहित कुल 15 डिब्बे होगे।

3. गाडी संख्या 04707/04708, हिसार-खातीपुरा (जयपुर)-हिसार परीक्षा स्पेशल रेलसेवा

गाडी संख्या 04707, हिसार-खातीपुरा (जयपुर) परीक्षा स्पेशल रेलसेवा दिनांक 18.09.25 से 20.09.25 तक (03 ट्रिप) हिसार से 22.55 बजे रवाना होकर अगले दिन 06.30 बजे खातीपुरा पहुॅचेगी। इसी प्रकार गाडी संख्या 04708, खातीपुरा (जयपुर)-हिसार परीक्षा स्पेशल रेलसेवा दिनांक 19.09.25 से 21.09.25 तक (03 ट्रिप) खातीपुरा से 07.30 बजे रवाना होकर 17.50 बजे हिसार पहुॅचेगी। यह रेलसेवा मार्ग में हांसी, भिवानी, चरखी ,दादरी, रेवाडी, खैरथल, अलवर, राजगढ, बांदीकुई व दौसा स्टेशनों पर ठहराव करेगी।इस रेलसेवा में 13 साधारण श्रेणी व 02 गार्ड डिब्बो सहित 15 डिब्बे होगे।

4. गाडी संख्या 09703/09704, जयपुर-सवाईमाधोपुर-जयपुर परीक्षा स्पेशल रेलसेवा

गाडी संख्या 09703, जयपुर-सवाईमाधोपुर परीक्षा स्पेशल रेलसेवा दिनांक 18.09.25 से 20.09.25 तक (03 ट्रिप) जयपुर से 22.50 बजे रवाना होकर मध्रात्रि 01.10 बजे सवाईमाधोपुर पहुॅचेगी। इसी प्रकार गाडी संख्या 09704, सवाईमाधापुर-जयपुर परीक्षा स्पेशल रेलसेवा दिनांक 19.09.25 से 21.09.25 तक (03 ट्रिप) सवाईमाधोपुर से 01.50 बजे रवाना होकर अगले दिन 04.30 बजे जयपुर पहुॅचेगी। यह रेलसेवा मार्ग में दुर्गापुरा, बनस्थली निवाई व चौथ का बरवाडा स्टेशनों पर ठहराव करेगी।इस रेलसेवा में 11 साधारण श्रेणी व 02 गार्ड डिब्बो सहित 13 डिब्बे होगे।

5. गाडी संख्या 09601/09602, अजमेर-खातीपुरा (जयपुर)-अजमेर परीक्षा स्पेशल रेलसेवा
गाडी संख्या 09601, अजमेर-खातीपुरा (जयपुर) परीक्षा स्पेशल रेलसेवा दिनांक 20.09.25 व 21.09.25 को (02 ट्रिप) अजमेर से 09.20 बजे रवाना होकर 12.45 बजे खातीपुरा पहुॅचेगी। इसी प्रकार गाडी संख्या 09602, खातीपुरा (जयपुर)-अजमेर परीक्षा स्पेशल रेलसेवा दिनांक 20.09.25 व 21.09.25 को (02 ट्रिप) खातीपुरा से 13.40 बजे रवाना होकर 17.40 बजे अजमेर पहुॅचेगी। यह रेलसेवा मार्ग में मदार जं., किशनगढ, नरेना, फुलेरा, आसलपुर जोबनेर, कनकपुरा, जयपुर व गांधीनगर जयपुर स्टेशनों पर ठहराव करेगी।इस रेलसेवा में 07 साधारण श्रेणी व 02 गार्ड डिब्बो सहित कुल 09 डिब्बे होगे।

6. गाडी संख्या 04825/04826, बाडमेर-जोधपुर-बाडमेर परीक्षा हेतु स्पेशल रेलसेवा

गाडी संख्या 04825, बाडमेर-जोधपुर परीक्षा स्पेशल रेलसेवा दिनांक 19.09.25 व 20.09.25 को (02 ट्रिप) बाडमेर से 00.30 बजे रवाना होकर अगले दिन 05.30 बजे जोधपुर पहुॅचेगी। इसी प्रकार गाडी संख्या 04826, जोधपुर-बाडमेर परीक्षा स्पेशल रेलसेवा दिनांक 19.09.25 व 20.09.25 को (02 ट्रिप) जोधपुर से 17.30 बजे रवाना होकर 23.00 बजे बाडमेर पहुॅचेगी। यह रेलसेवा मार्ग में बायतू, बालोतरा, समदडी, दुँदाडा, लूनी, बासनी व भगत की कोठी स्टेशनों पर ठहराव करेगी।इस रेलसेवा में 11 साधारण श्रेणी व 01 गार्ड डिब्बो सहित कुल 12 डिब्बे होगे।

7. गाडी संख्या 04721/04722, श्रीगंगानगर-लालगढ-श्रीगंगानगर परीक्षा हेतु स्पेशल रेलसेवा

गाडी संख्या 04721, श्रीगंगानगर-लालगढ परीक्षा स्पेशल रेलसेवा दिनांक 19.09.25 व 20.09.25 को (02 ट्रिप) श्रीगंगानगर से 01.00 बजे रवाना अगले दिन 07.10 बजे लालगढ पहुॅचेगी। इसी प्रकार गाडी संख्या 04722, लालगढ-श्रीगंगानगर परीक्षा स्पेशल रेलसेवा दिनांक 19.09.25 व 20.09.25 को (02 ट्रिप) लालगढ से 18.30 बजे रवाना होकर मध्यरात्रि 00.15 बजे श्रीगंगानगर पहुॅचेगी। यह रेलसेवा मार्ग मे केसरी सिंहपुर , श्रीकरनपुर, गजसिंहपुर, रायसिंहनगर, जाडोली का बास, सूरतगढ, अरजनसर, महाजन, लुनकरनसर व धीरेरा स्टेशनों पर ठहराव करेगी।इस रेलसेवा में 13 साधारण श्रेणी व 02 गार्ड डिब्बो सहित कुल 15 डिब्बे होगे।

8. गाडी संख्या 04723/04724, सादुलपुर-बीकानेर-सादुलपुर परीक्षा हेतु स्पेशल रेलसेवा

गाडी संख्या 04723, सादुलपुर-बीकानेर परीक्षा स्पेशल रेलसेवा दिनांक 19.09.25 व 20.09.25 को (02 ट्रिप) सादुलपुर से 02.00 बजे रवाना अगले दिन 07.10 बजे बीकानेर पहुॅचेगी। इसी प्रकार गाडी संख्या 04724, बीकानेर-सादुलपुर परीक्षा स्पेशल रेलसेवा दिनांक 19.09.25 व 20.09.25 को (02 ट्रिप) बीकानेर से 19.00 बजे रवाना होकर 23.55 बजे सादुलपुर पहुॅचेगी। यह रेलसेवा मार्ग में चूरू, रतनगढ, राजलदेसर, श्रीडूंगरगढ व नापासर स्टेशनों पर ठहराव करेगी।इस रेलसेवा में 12 साधारण श्रेणी व 02 गार्ड डिब्बो सहित कुल 14 डिब्बे होगे।

9. गाडी संख्या 09603/09604, उदयुपर सिटी-अजमेर-उदयपुर सिटी परीक्षा हेतु स्पेशल रेलसेवा

गाडी संख्या 09603, उदयपुर सिटी‘-अजमेर परीक्षा स्पेशल रेलसेवा दिनांक 19.09.25 व 20.09.25 को (02 ट्रिप) उदयपुर सिटी से 01.50 बजे रवाना अगले दिन 07.10 बजे अजमेर पहुॅचेगी। इसी प्रकार गाडी संख्या 09604, अजमेर-उदयपुर सिटी परीक्षा स्पेशल रेलसेवा दिनांक 19.09.25 व 20.09.25 को (02 ट्रिप) अजमेर से 18.00 बजे रवाना होकर मध्यरात्रि 00.10 बजे अजमेर पहुॅचेगी। यह रेलसेवा मार्ग में राणाप्रतापनगर,मावली ,फतेहनगर,कपासन,चंदेरिया,भीलवाडा,बिजयनगर व नसीराबाद स्टेशनों पर ठहराव करेगी।इस रेलसेवा में 12 साधारण श्रेणी व 02 गार्ड डिब्बो सहित कुल 14 डिब्बे होगे।

10. गाडी संख्या 04835/04836, भगत की कोठी (जोधपुर)-खातीपुरा (जयपुर)-भगत की कोठी (जोधपुर) परीक्षा हेतु स्पेशल रेलसेवा

गाडी संख्या 04835, भगत की कोठी-खातीपुरा परीक्षा स्पेशल रेलसेवा दिनांक 18.09.25 से 20.09.25 तक (03 ट्रिप) भगत की कोठी से 21.30 बजे रवाना अगले दिन 05.00 बजे खातीपुरा पहुॅचेगी। इसी प्रकार गाडी संख्या 04836, खातीपुरा‘-भगत की कोठी परीक्षा स्पेशल रेलसेवा दिनांक 19.09.25 से 21.09.25 तक (03 ट्रिप) खातीपुरा से 14.10 बजे रवाना होकर 20.30 बजे भगत की कोठी पहुॅचेगी। यह रेलसेवा मार्ग में जोधपुर, गोटन, मेडता रोड, डेगाना, मकराना, कुचामन सिटी, नावां सिटी, फुलेरा, कनकपुरा, जयपुर व गांधीनगर जयपुर स्टेशनों पर ठहराव करेगी।इस रेलसेवा में 08 साधारण श्रेणी व 02 गार्ड डिब्बो सहित कुल 10 डिब्बे होगे।