तहलका न्यूज,बीकानेर। बीकानेर में दो दिवसीय प्रॉपर्टी एक्सपो 11 व 12 अक्टूबर को जयपुर रोड स्थित कृष्णांगन होटल में होने जा रहा है। प्रॉपर्टी एक्सपो के आयोजक पवन के.राजपुरोहित ने बताया कि इस आयोजन में 20 से अधिक स्टॉल्स लगेगी जिसमें बीकानेर, जयपुर सहित अन्य स्थानों के प्रमुख डवलपर विभिन्न प्रकार के प्लॉट्स, विला,फार्म हाउस आदि भूखंडों को बेहद ही किफायती दामों में उपलब्ध करवाएंगे। प्रापॅर्टी एक्सपो के आयोजक राजपुरोहित ने बताया कि एक ही छत के नीचे विश्वसनीय व विभिन्न प्रकार की डील्स उपलब्ध होना बीकानेरवासियों के लिए बेहतरीन अवसर साबित होगा। खास बात यह है कि दो दिवसीय प्रॉपर्टी एक्सपो में विजिट करके बुकिंग करवाने पर टोकन दिया जाएगा और एक्सपो के अंतिम दिन लक्की ड्रॉ निकाला जाएगा। भाग्यशाली विजेता को सोने का सिक्का ईनाम में प्रदान किया जाएगा। राजपुरोहित ने बताया कि यदि आप प्रॉपर्टी डवलपर्स हैं तो बीकानेर व जयपुर के डवलपर्स के साथ आप भी अपनी स्टॉल बुक करवा कर दो दिन के इस एक्सपो में क्रय-विक्रय का गोल्डन अवसर प्राप्त कर सकते हैं। डवलपर्स के लिए यह एक्सपो फायदे का सौदा साबित होने वाला है क्योंकि लगभग 4 हजार से अधिक निवेशकों का आगमन इस दो दिवसीय एक्सपो में होगा। निवेशकों व डवलपर्स दोनों के लिए यह सुनहरा अवसर होगा जहां बेहतरीन डील्स उपलब्ध होगी। स्टॉल्स बुकिंग के लिए 98 8787 0707 पर सम्पर्क किया जा सकता है।