तहलका न्यूज,बीकानेर। शारदीय नवरात्र में देशनोक पैदल जाने वाले जातरूओं की रवानगी रविवार से होगी। इस दौरान अनेक स्वयंसेवी संस्थाओं द्वारा पैदल जाने वाले यात्रियों की सेवा सुश्रुषा की जाएगी। मां करणी सेवा समिति बंगलानगर की ओर से दो दिवसीय शिविर लगाया जाएगा। पलाना पुल से एक किमी पहले लगने वाले इस सेवा शिविर में जातरूओं को दूध,राबडिय़ा,आलू चिप्स,मूंगफली गोटा,मेडिकल व ठंडे जल की सेवा प्रदान की जाएगी। मेडिकल सेवा में टीम हेल्थ केयर ऑन कॉल के सदस्य मौजूद रहेंगे।