



व्यापारियों की मांग पर बीकानेर व्यापार उद्योग मण्डल ने लिखा वित मंत्री को पत्र
तहलका न्यूज,बीकानेर। बीकानेर व्यापार उद्योग मण्डल के अध्यक्ष जुगल राठी ने व्यवसायियों व उद्योगपतियों सहित एसोसिएट संस्थाओं द्वारा रखी गई मांग के सर्न्दभ में वित मंत्री निर्मला सीतारमण को पत्र लिखकर ऑडिट व रिर्टन भरने की अन्तिम तिथियों में संशोधन कर आगे बढ़ाने की मांग रखी है।पत्र में लिखा गया है कि बीकानेर व्यापार उद्योग मण्डल उद्योग एव व्यापार की प्रतिनिधि संस्था के अर्न्तगत आने वाली एसोसिएट संस्थाओं और चार्टेड एकाउटेंट संस्थाओं द्वारा ऑडिट व रिर्टन भरने की अन्तिम तारीख को बढाया जाए, जिसे 30 सितम्बर के बजाए 30 नवम्बर किया जाए वहीं कॉर्पोरेट ऑडिट रिर्पोट की 30 नवम्बर को बढाकर 31 दिसम्बर किया जाए तो समुचे भारत वर्ष के व्यवसायियों को राहत मिलेंगी।यह निर्णय करदाताओं और देश के अर्थव्यवस्था दोनो के लिए हितकारी होगा साथ ही पत्र में 7 बिन्दुवार विवरण में बताया गया है कि युटिलिटी जारी करने में देरी,रिर्टन के साथ-साथ अन्य विवरण प्रस्तुत करना पोर्टल मे तकनीकी गडबडियों व त्यौहारो के सीजन जैसी दिक्कतों की वजह से तिथियों को बढ़ाने का निवेदन किया जा रहा है। तिथियां बढ़ाने से पारदर्शिता व सटीकतापूर्वक एवं बिना जुर्माने के रिर्टन भरे जाने सुनिश्चित होगे व व्यवसायियों को उचित समय दिया जाना न्यायसंगत होगा।पत्र लिखने से पूर्व व्यवसायियों व लेखाविदो द्वारा यह मांग व्यापार उद्योग मण्डल के समक्ष रखी गई। जिसमें सचिव संजय जैन सांड,उपाध्यक्ष वेद प्रकाश अग्रवाल,कमल बोथरा,सह-सचिव प्रेम रतन जोशी,जनक प्रकाश हर्ष,मनोज सोलंकी, शान्ति लाल कोचर,सी ए माणकचंद कोचर,सीए विनोद पारख आदि उपस्थित रहें।