तहलका न्यूज,बीकानेर।ग्राम पंचायत दंतौर में घटिया सड़क निर्माण होने एवं जमकर घोटाला का मामला होने पर नगर के युवा शक्ति ने मिलकर किया विरोध वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता एवं पूर्व डायरेक्टर कृषि उपज मंडी खाजूवाला वअखिल भारतीय बिश्नोई महासभा के सदस्य रामेश्वर लाल बिश्नोई ने मौके पर ठेकेदार एवं पी डब्लू डी के मुख्य अधिकारियों को आज दूसरे दिन भी बुलवाकर खुले मंच से ग्रामीणों की मांग रखी वार्ता के बाद सभी मुख्य 11 बिंदुओं पर सहमति होने के बाद ही बैठक संपन्न हुई शनिवार को लगातार चार घंटा चली बैठक में लगभग सभी मुख्य जनप्रतिनिधि एवं ग्रामीण उपस्थित रहे ठेकेदार ने जल्द ही कार्य को नियमानुसार एवं सही करने का आसान दिया इससे पूर्व इस मामले में जांच और कार्यवाही की मांग की जा रही थी क्योंकि सड़क निर्माण में घटिया और निम्न स्तर की सामग्री का उपयोग एवं बिना लेवलिंग के सड़क का निर्माण किया गया जिसके कारण सड़क जगह से टूट गई एवं आए दिन एक्सीडेंट हो रहे थे सड़क निर्माण में गुणवत्ता की जमकर आनदेखी की जा रही थी ग्रामीण क्षेत्रों में इस प्रकार के विकास कार्यों से विभाग के भ्रष्ट अधिकारियों की मिली भगत का आशंका जाताई जारी थी इस मौके पर लगातार 2 दिन से युवाओं में आक्रोश था इस मौके पर बनवारी रतिवाल,सतवीर बालोदिया,नेतराम किरोड़ीवाल,राजूराम हलवाई,धर्मपाल बीरडा,पूर्व सरपंच राकेश चितलांगिया,माल्लूराम पवार,कमल मेघवाल,बाबूलाल मेघवाल,संतोष सिवर,पूर्व उपसरपंच बके खा,गौरीशंकर सोनू घोडेला,बशीर खान बकडा,सरवन सारस्वत,रमेश सारण,सुभाष बिश्नोई,देवीलाल सारस्वत,निकासिंह बराड़,सुधीरबिश्नोई,महावीर सिंह तंवर,सरनु टेलर,मैनपाल वर्मा,छगनलाल मिस्त्री, मुखराम,कश्मीर खान,प्रेम टेलर,राजेंद्र लिंबा,सुशील (भाम्भू) टेलर,करणी राम,वार्ड पंच वेद प्रकाश वर्मा,सरवन सोखल,राजेंद्र रतिवाल,रवि सोनी आदि गणमान्य उपस्थित रहे सहमति बनने के बाद ग्रामीणों ने युवा शक्ति जिंदाबाद का जय घोष किया तथा प्रसन्नता व्यक्ति साथ ही ठेकेदार निर्मल सिंह ने तुरंत प्रभाव से कार्य भी शुरू कर दिया