



तहलका न्यूज,बीकानेर। जिले में चोर मस्त पुलिस पस्त के हालात बने हुए है। मंजर यह है कि चोर कभी मकानों,दुकानों को अपना निशाना बना रहे है तो क भी घर के आगे खड़े वाहनों को चुरा ले जा रहे है। जिसके चलते अब आमजन अपने आप को सुरक्षित महसूस नहीं कर रहा है। मजे की बात तो यह है कि सीसीटीवी फुटेज सामने आने के बाद भी पुलिस के हाथ खाली नजर आते है। ताजा मामला पवनपुरी क्षेत्र का है। जहां निजी अस्पताल के आगे से खड़ी बाइक अज्ञात चोर चुरा ले गया। इसको लेकर पीडि़त ने जेएनवीसी थाने में परिवाद पेश किया है। व्यास कॉलोनी निवासी परिवादी लोकेश सोनी ने बताया कि देर रात उसकी मोटरसाइकिल पवनपुरी स्थित कृष्ण चन्द्र मेमोरियल से उसकी मोटरसाइकिल अज्ञात जना चुरा ले गया। जो सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हो गया है। जिसमें साफ देखा जा सकता है कि किसी तरह अज्ञात जने ने बड़ी सफाई से मोटरसाकिल पार की। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की है।