



तहलका न्यूज,बीकानेर। शारदीय नवरात्रा के शुरुआत से लेकर दशहरे तक श्रीलक्ष्मीनाथ मंदिर प्रांगण में श्रीराम कला मंदिर संस्थान व रोटरी क्लब रॉयल्स के संयुक्त तत्वावधान में भव्य रामलीला का आयोजन किया जाता है। इसको लेकर सोमवार को संस्था के अध्यक्ष गिरिराज जोशी ने होटल वृदांवन में प्रेसवार्ता में जानकारी देते हुए बताया कि श्रीलक्ष्मीनाथ मंदिर में पिछले 13 सालों से श्रीराम कला मंदिर संस्थान द्वारा रामलीला का आयोजन लगातार किया जा रहा है। इस बार 22 सित.से 3 अक्टूबर शाम 8 बजे से रात्रि बजे तक भव्य रामलीला चलेगी। जिसमें 45 कलाकार व 20 सहयोगी साथ कार्य करते है। रामलीला का मंचन करने का मुख्य उद्देश्य में आज की युवा पीढी मोबाइल में सोशल मीडिया,नशा व जुए की लत में जा चुका है। एकांकी परिवार हो गये है जहां पर बच्चे सिर्फ अपने मोबाइल से चिपके रहते है। इसी सोच के साथ युवा को लेकर रामलीला के रुप में एक पेड़ लगाया था जो आज एक वृट वक्ष बन गया है। इसके लिए रक्षाबंधन से ही कलाकार रिहार्सल करना शुरु हो जाते है जो डेढ़ महीने तक कड़ी रिहर्सल करते है। जिससे की वो मंच पर अपना किरादार अच्छे तरीके से निभा सके। संस्था के सचिव अभिराम गौड़ ने बताया कि रामलीला में कई ऐसे द्वश्यों को दिखाया जाता है जिससे समाज में एक अलग संदेश जाये।पहले रामलीला के मंच से स्वच्छता का संदेश दिया था जिसको लोगों बहुत अच्छा लगा। गौड़ ने कहा कि आज युवा पीढ़ी जिस ओर जा रही है वो समाज के लिए समस्या है जहां हम बात शिक्षा,संस्कार,समाजसेवा की बात करते है। इस अवसर पर कैलाश भादाणी,जयंत भादाणी,मनोज कुमार,मदन आचार्य मक्खन जोशी,ब्रह्मदेव,केसरी चन्द्र भादाणी सहित कई कलाकार उपस्थित रहे।