तहलका न्यूज,बीकानेर। शहर के नयाशहर थाना पुलिस ने मोटसाइकिल चोरी करने के आरोपी को पकड़ा है। जिसके पास से 6 बाइक्स बरामद की है। थानाधिकारी कविता पूनिया ने बताया कि मुखबीरों की सूचना के आधार पर तकनीकी साक्ष्यों को आधार पर देसलसर मडलावतान हाल मोहता सराय चोपड़ा बाड़ी निवासी 25 वर्षीय मनीष कुम्हार को पकड़ा है। आरोपी को पकडऩे वाली टीम में हैड कानि शीशराम,कानि सुनील,नरेश,श्यामलाल शामिल रहे। इसमें सुनील व नरेश कुमार की भूमिका अहम रही। आरोपी से पूछताछ की जा रही है।