तहलका न्यूज,बीकानेर। जिला कोर कमेटी कुम्हार विकास संस्थान के कार्यकारी अध्यक्ष रामचन्द्र घोड़ेला की अध्यक्षता में मीटिंग का आयोजन किया गया।जिसमें श्री कुम्हार महासभा के जिला अध्यक्ष के निर्वाचन के लिये अंतिम रूप दिया गया। 9 उम्मीदवारों द्वारा अपने फॉर्म अध्यक्ष पद के चुनाव लडऩे हेतु जमा करवाये गये थे। इसमें 7 उम्मीदवारों द्वारा अपने नाम वापस लिये गये थे। अब दो उम्मीदवारों मूलचंद बोरावड़ व राजकुमार कालोड़ के बीच जिलाध्यक्ष के बीच मुकाबला होगा। इसमें 147 जने एक अक्टुबर को अपना नया अध्यक्ष चुनेंगे। सुबह 10 बजे से दोपहर 03 बजे तक वोट डाले जाएंगे। इसी दिन शाम को परिणाम घोषित किया जाएगा। तीन वर्ष के लिये चुने जाने वाले अध्यक्ष चुनाव के लिये आयोजित मीटिंग में कार्यकारी अध्यक्ष रामचन्द्र घोड़ेला,अखाराम गेधर,संरक्षक व ओबीसी प्रदेश अध्यक्ष चम्पालाल गेधर,संरक्षक सोहनलाल मंगलाव,कोर कमेटी के नव नियुक्त अध्यक्ष एडवोकेट श्रवण कुमार,मूलचंद गुरिया,नारायण दास मंगलाव.लखेसर पूर्व अध्यक्ष आदि समाज के गणयमान्य व्यक्ति उपस्थित हुए।