तहलका न्यूज,बीकानेर।श्री सालासर बालाजी पैदल यात्री संघ पाबु चौक,नई लाईन,गंगाशहर से साय 4:15 बजे पाबु चौक गंगाशहर स्थित हनुमान जी मंदिर में जोत के दर्शन कर सालासर के लिए रवाना हुवा। सभी पाबु चौक के वासियों द्वारा संघ का स्वागत किया। यह संघ 1991 में अपनी पैदल यात्रा प्रारम्भ की थी। यह संघ की 33 वी पैदल यात्रा है। संघ के गणमान्य सदस्य मांगीलाल शर्मा,चोरुलाल नाई,लिखमाराम सुथार ने पैदल यात्रियों का दुपट्टा पहनाकर स्वागत किया। श्री सालासर बालाजी पैदल यात्रा गंगशाहर से डूंगरगढ़ बीदासर,डूंगर बालजी,सुजानगढ़ होते हुए 7 अक्टूबर को सालासर बालाजी धाम दर्शन करेंगे।