





तहलका न्यूज,बीकानेर। अधर्म पर धर्म की विजय के प्रतीक दशहरे पर शहर में एक दर्जन से अधिक स्थानों पर रावण परिवार के पुतलों का दहन किया गया। बीकानेर दशहरा कमेटी की ओर से डॉ.करणीसिंह स्टेडियम में राम लक्ष्मण दशहरा कमेटी की ओर से पॉलिटेक्निक कॉलेज ग्राउंड में,धरणीधर दशहरा कमेटी की ओर से धरणीधर खेल मैदान सहित भीनासर में सांझ ढलते ही रावण के पुतलों का दहन किया गया। धरणीधर और भीनासर में रावण परिवार का दहन करने के लिए रिमोट का इस्तेमाल किया गया। इससे पहले शहर में दो जगहों से शोभायात्राएं निकाली गई। दशहरा उत्सव के लिए तैयार हुए 85 फीट ऊंचे रावण,जिनकी आंखें लाल,मुंह से चिंगारियां निकली और नाभि पर चकरी घूमी। जबकि कुंभकर्ण और मेघनाद भी मैदान में भव्य रूप में नजर आएंगे। रावण के पुतले की तलवार हवा में लहराए और दहन के दौरान अट्टाहास करते नजर आए।डॉ.करणी सिंह स्टेडियम में दशहरा उत्सव के दौरान रावण 85 फीट,कुंभकर्ण और मेघनाद के पुतले 80-80 फीट थे।इससे पहले दशहरा कमेटियों की ओर से रामायण और देवी-देवताओं पर आधारित सजीव झांकियां निकाली गई। झांकियों में शिव-पर्वती, राधा-कृष्ण,राम-सीता-लक्ष्मण,हनुमान,राम-रावण युद्ध,वनवासी राम,राम दरबार,वानर सेना,रावण परिवार,भरत, शत्रुघ्न जैसे चरित्र और दृश्य जीवंत रूप से नजर आए।
दशहरे के पर्व पर शहर में भव्य झांकियां निकली
बीकानेर में करणी सिंह स्टेडियम पर दशहरा उत्सव पर दशहरा कमेटी द्वारा गुरुवार की दोपहर को धोबी तलाई क्षेत्र,तनेजा धर्मशाला गुरूद्वारा के पास से भव्य झांकियां निकाली गई।इसमें रामायण पर आधारित 17 मुख्य भूमिका में कलाकार देवी – देवताओं के पात्रों का रूप धारण किए नजर आ रहे थे। जिसमें आकर्षक वेशभूषा और आधुनिक साउंड सिस्टम के साथ झांकियों में कलाकार राम-रावण,मेघनाद,कुम्भकरण, सीता,लक्ष्मण,गणेश जी,शिव पार्वती आदि के चरित्रों को जीवंत रूप में अपनी कला के माध्यम से दिखा रहे थे। इस अवसर पर बीकानेर की गंगा जमुनी तहजीब के तहत मुस्लिम महासभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एनडी कादरी के द्वारा झांकी में शामिल होकर सभी पात्रों के कलाकारों पर फूल बरसाए।कादरी ने बताया कि आज हमारे लिए उत्सव मनाने का दिन है। इस अवसर पर किसन जोशी,सैय्यद अख्तर,अनिल पाहुजा,सुनील दत्त नागल,रामकिशोर यादव सहित मित्र एकता सेवा समिति के सभी पदाधिकारियों ने झांकी में शामिल होकर पात्रों की हौसला अफजाई की। इस अवसर पर मित्र एकता सेवा समिति के संरक्षक सुनील दत्त नागल ने बताया कि ये झांकियां हमारे सनातन धर्म की सांस्कृतिक और ऐतिहासिक धरोहर पर आधारित है।वहीं दूसरी ओर दशहरा कमेटी के संरक्षक जय कृष्ण गोम्बर ने बताया कि कमेटी के नरेश चुग,अरविंद मिढ्ढा,सतीश तनेजा,सुभाष मित्तल,राकेश मेंहदीरत्ता,दीपक अरोड़ा,अध्यक्ष सुनीत झाम्ब,महासचिव संजय झाम्ब,सचिव विरेन्द्र चांवला,संगठन मंत्री प्रेम कुमार तनेजा,कोषाध्यक्ष मुकेश धूड़िया,उपाध्यक्ष कबीर झाम्ब,कीर्ति उतरेजा,राजीव शर्मा,अनिल पाहुजा,प्रेम रतन तनेजा,लक्ष्य तनेजा,सहसचिव नरेश झाम्ब,जितेश अरोड़ा,सुमित धुस्सा,संजय पटपटिया,राजन अरोड़ा की देखरेख में ये झांकियां शहर के मुख्य मार्गों से निकली।इस अवसर पर के.कुमार आहूजा रावण के किरदार में एवं नरेन्द्र सिंह स्याणी मेघनाद के रोल में आकर्षण का केंद्र बने हुए थे।