तहलका न्यूज,बीकानेर। संगीतमय श्रीमद्भागवत कथा वाचक पण्डित लक्ष्मण पारीक द्वारा लिखित पुस्तक मोक्षदायिनी श्रीमद्भागवत रसधारा का लोकार्पण रविवार को होगा।कार्यक्रम आयोजक राजेश पारीक ने बताया कि जिला उद्योग संघ भवन में पांच अक्टूबर रविवार दोपहर साढ़े तीन बजे आयोजित होने वाले इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में धर्म प्रेमी को निमंत्रण दिया गया है। आयोजन से जुड़े सीए महेंद्र कुमार चूरा ने बताया कि मोक्षदायिनी श्रीम‌‌द्भागवत रसधारा के विमोचन का कार्यक्रम महंत विमर्शानन्द गिरी महाराज के सानिध्य और महाराजा गंगासिंह विश्वविद्यालय बीकानेर के कुलगुरू आचार्य मनोज दीक्षित मुख्य आतिथ्य ने संपन्न होगा।कार्यक्रम की अध्यक्षता भागवताचार्य डॉ.गोपाल नारायण व्यास करेंगे। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि उद्योगपति एवं पूर्व प्रान्तपाल,रोटरी राजेश चूरा, मोटरयान दुर्घटना दावा अधिकरण,जोधपुर के न्यायाधीश बुलाकीदास व्यास पंचागकर्ता पंडित राजेन्द्र किराडू और जिला उद्योग संघ के अध्यक्ष डीपी पच्चीसिया होंगे।

लेखक परिचय
पुस्तक के लेखक पंडित लक्ष्मण पारीक बीकानेर में एक विशिष्ट पहचान के धनी है और पिछले 50 सालों से बीकानेर में आयोजित होने वाले भजन जागरण संध्या में भजन गायक के रूप में उनकी प्रभावी उपस्थिति रहती है। बीकानेर के साथ ही पूनरासर धाम और बजरंग धोरा धाम में आयोजित होने वाले विशेष कार्यक्रम और मेले के दौरान पारीक की भजन प्रस्तुति रहती है। भागवत कथा वाचक के तौर पर अब तक करीब 35 से ज्यादा भागवत वाचन और नानी बाई का मायरा शिव पुराण कथा का भी वाचन कर चुके हैं। नगर निगम से सेवानिवृत लीगल एडवाइजर पारीक की इस पुस्तक की खासियत है कि संगीतमय भजनों की श्रृंखला के साथ इसे सरल भाषा में लिखा गया है ताकि आम व्यक्ति भी आसानी से इसका श्री मद्भागवत का पठन कर सके।