तहलका न्यूज,बीकानेर।मुख्यमंत्री पुनर्वास गृह कामकाजी महिला छात्रावास में महिला एवं बाल कल्याण दिवस पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया।इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी की शहर अध्यक्ष श्रीमती सुमन छाजेड़ व विधिक सहायता प्रकोष्ठ के मनोज सुरोलिया व युवा भारत संस्थान की श्रीमती इंदु पांडेय ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर व दीप प्रज्वलित कर संगोष्ठी का प्रारंभ किया।संगोष्ठी में बोलते हुए विधिक सेवा प्राधिकरण के के मनोज सुरोलिया ने विधि में महिलाओं एवं बालिकाओं के अधिकारों की चर्चा की व वर्तमान में उनको दी जा रही विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा मुफ्त सहायता के संबंध में चर्चा करते हुए उन्होंने हेल्पलाइन नंबर के बारे में बताया और कहा यदि किसी को कोई समस्या है तो वह 15100 पर फोन करके तत्काल विधिक सहायता प्राप्त कर सकता है। उन्होंने कहा कि जब तक हम अपनी बात नहीं रखेंगे हमें सहायता नहीं मिलेगी कहीं भी यदि हमारे साथ कोई घटना घटती है,तो हमें उसे छुपाना नहीं चाहिए तत्काल बताना चाहिए।संगोष्ठी को संबोधित करते हुए श्रीमती सुमन छाजेड़ ने सामाजिक न्याय अधिकारिता विभाग एवं राजस्थान सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं की चर्चा की उन्होंने कहा की सरकार की नजर में महिला एवं बालिका प्रथम स्थान पर है।उन्होंने जन धन योजना श्रमिक कार्ड योजना उज्ज्वला योजना आदि पर चर्चा की और कहा कि जब तक महिला सशक्त नहीं होगी शिक्षित नहीं होगी तब तक देश सशक्त नहीं होगा उन्होंने सामाजिक न्याय अधिकारिता विभाग द्वारा संचालित महिला कामकाजी छात्रावास की प्रशंसा करते हुए कहा कि यह योजना एकल विधवा परीतयक्तका व शहर में रहकर कहीं भी काम करने वाली या प्रशिक्षण लेने वाली महिलाओं हेतु वरदान है।इस अवसर पर युवा भारत संस्थान के संचालिका व मुख्यमंत्री पुनर्वास गृह के संचालिका श्रीमती इंदु पांडेय ने आए हुए अतिथियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा की सरकार द्वारा संचालित इस आवास गृह में 75 महिलाओं के रहने की सुविधा है यहां सभी के लिए आवास बिजली पानी की मुफ्त सुविधा उपलब्ध है।यहां कोई भी वह लड़की जो शहर में अकेली रह रही हो b.ed Gnm बीटेक का कोर्स कर रही है वह आकर यहां रह सकती है ।वह अपनी पढ़ाई कर सकती है इसका लाभ ग्रामीण बालिकाओं को व गरीब महिलाओं को मिले यह प्रयास किया जा रहा है इस अवसर पर केयरटेकर जसविंदर कौर रानी,सुमन,अमरजीत कौर नीतू पूजा सुमन आरुषि रोशनी आदि ने अपने विचार रखें व कार्यक्रम के संचालन में जितेंद्र कुमावत व गोपाल पवार ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।धन्यवाद संस्था सचिव दिनेश पांडेय ने ज्ञापित किया।