तहलका न्यूज,बीकानेर। महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के उद्देश्य से महिला सशक्तिकरण के लिये रूप साज फाउण्डेशन की ओर से एक अनूठी पहल की जा रही है। जिसके तहत मेकअप,मेहन्दी,फैशन डिजाइनिंग और मॉडलिंग में रूचि रखने वालों को मंच दिया जा रहा है। इसी कड़ी में विगत माह संस्थान की ओर से राज्य स्तरीय ब्यूटी इवेन्ट का आयोजन किया गया। जिसमें प्रदेशभर की 350 से ज्यादा प्रतिभागियों ने हिस्सेदारी निभाकर अपनी प्रतिभा का परिचय दिया। पत्रकारों को आगामी आयोजनों की जानकारी देते हुए संस्थान के फाउण्डर भूपेन्द्र सिंह ने बताया कि रविन्द्र रंगमंच में हुए इस आयोजन में प्रतियोगिता के अलावा सेमीनार भी रखी गई। जिसमें मेकअप व मेहन्दी के बारे में अलग अलग जिलों से आए विशेषज्ञों ने टिप्स दिए। उन्होनें बताया कि इस मेकअप,मेहन्दी,फैशन डिजाइनिंग और मॉडलिंग प्रतियोगिताओं में 200 प्रतिभागियों का चयन राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता के लिये किया गया है। यह प्रतियोगिता 19 से 21 दिसम्बर तक दिल्ली में होगी। जिसमें उत्तर भारत के अनेक राज्यों से चार सौ के करीब प्रतिभागी हिस्सेदारी निभाएंगे। मेकअप आर्टिस्ट अदिती रूपेला ने बताया कि संस्थान 2026 में दक्षिण भारत के राज्यों में भी इस तरह के आयोजन करवाएगा। 2027 में पूर्वी राज्यों में ऐसी प्रतियोगिताएं रखेगी। संस्थान का लक्ष्य 2028 में अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर प्रतियोगिता करवाना है। ताकि नवोदित प्रतिभाओं को मंच मिल सके।