तहलका न्यूज,बीकानेर। जयपुर के पिंक सिटी प्रेस क्लब ऑडिटोरियम में आयोजित 4 समर मिस्टर समर राजस्थान बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिता में बीकानेर के बॉडी बिल्डर्स ने परचम फहराया। जिसमें 80 किलो वेट कैटेगरी में गोल्ड मेडल जीतने के अलावा चैम्पियन आफ चैम्पियन का खिताब बीकानेर के पियूष सोढ़ी ने जीता। इसके अलावा बेस्ट पोजर बीकानेर के सूरज और इंप्रूव्ड बॉडी बिल्डर का खिताब भी बीकानेर के मोहम्मद उमर ने जीता और चैंम्पियशिप बीकानेर के नाम की। आयोजन में जिला बॉडी बिल्डिंग संगम बीकानेर के सचिव एड.कपिल नारायण पुरोहित भी बतौर अतिथि उपस्थित रहे। उनका भी सम्मान आयोजन समिति द्वारा किया गया। जिस पर बीकानेर बॉडी बिल्डिंग संगम के पदाधिकारियों ने प्रसन्न्ता व्यक्त की।