तहलका न्यूज़,बीकानेर। वर्षों से बीकानेर शहर में अपनी मिठाई की गुणवत्ता और स्वाद से पहचान बनानी वाली दाऊ जी रोड पर स्थित फर्म किशन स्वीट्स अब इलेक्ट्रॉनिक मार्केट में धूम मचाने के लिए उतर चुकी है।रुद्रप्रिया इंटरप्राइजेज के संचालक अभिषेक सिंगोदिया ने बताया की रुद्रप्रिया इंटरप्राइजेज का शुभारंभ वरिष्ठ प्रोफेसर एवं पीबीएम अस्पताल के कार्डियोलाजी विभागाध्यक्ष डॉ.पिन्टू नाहटा के हाथों किया गया।इस दौरान रूद्रप्रिया इंटरप्राईजेज के संचालक अभिषेक सिंगोदिया व पत्नी प्रिन्सी सिंगोदिया,पिता सत्यनारायण सिंगोदिया व माता मंजूदेवी  ने डॉ.पिन्टू नाहटा का पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया।अभिषेक सिंगोदिया ने इलेक्टोनिक सामान के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि रूद्रप्रिया एन्टरप्राईजेज में गोदरेज,एलजी,आईएफबी,हेयर,सैमसंग,ओनिडा,डाइकिन,वर्लपूल जैसी ब्रान्डेड कंपनीयों के सभी प्रकार के इलेक्ट्रॉनिक सामान उपलब्ध रहेंगे। रूद्रप्रिया एन्टरप्राईजेज सत्य शिखर,किसन स्वीट्स के पास,दाऊजी रोड़ पर स्थित है।सिंगोदिया ने बताया कि सभी फाईनेंस कम्पनीयों के द्वारा सभी इलेक्ट्रॉनिक सामान पर फाइनेंस की सुविधा भी रहेगी वहीं त्योहरों के मौके पर कम्पनीयों द्वारा विषेश छूट दी जा रही है वो छूट भी हाथोहाथ ही दी जाएगी। इलेक्ट्रॉनिक सामानों पर कंपनीयों द्वारा मिलने वाली वारंटी भी वारंटी कार्ड के माध्यम से दी जायेगी।भविष्य में सभी प्रकार के लेटेस्ट मोबाइल फोन भी रूद्रप्रिया इंटरप्राईजेज पर उपलब्ध होंगे। रूद्रप्रिया इंटरप्राईजेज के शुभारंभ के मौके पर रामेश्वरलाल,जेठमल,मोहित-ममता सिंगोदिया,विशाल-विनिता सैनी,रामदेव तंवर बसन्तपाल नाहटा सहित समस्त सिंगोदिया परिवार के सदस्यों के साथ कई गणमान्यजन उपस्थित रहें।