





तहलका न्यूज,बीकानेर।प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा के निर्देश पर राज.प्रदेश कांग्रेस कमेटी स्थानीय निकाय प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष हसन अली गोरी ने शहर कार्यकरिणी की आज घोषणा की। जिसमें 10 उपाध्यक्ष,10 महासचिव एंव 10 सचिव बनाये गए है। जिलाध्यक्ष हसन अली गौरी ने युवा नेता मैक्स नायक को उपाध्यक्ष की जिम्मेदारी दी है।मैक्स नायक पिछले लंबे समय से कांग्रेस के विभिन्न अग्रिम संगठनों से जुड़े हुवे रहे है, नायक ने सदैव सामाजिक एंव राजनीतिक क्षेत्र में सक्रिय कार्य किया जिसकी बदौलत नायक को इस पद से नवाजा गया है।
मैक्स नायक की हुई इस नियुक्ति से दलित वर्ग सहित युवाओं ने प्रसन्नता जाहिर करते हुए शीर्ष नेतृत्व का आभार जताया है।