





तहलका न्यूज, बीकानेर।सुप्रसिद्ध हनुमान मन्दिर श्रीपुनरासर धाम के मन्दिर में पुनरासर बालाजी की प्रतिमा का सवा तीन किलों सोने से निर्मित चौले से श्रृंगारित किया व विशेष पुजा अर्चना जोत,बोथरा पुजारी परिवार के निर्मल बोथरा ने की। मन्दिर को फूलों से सजाया गया बीकानेर, हरियाणा,पंजाब और गंगानगर के हनुमानगढ, चुरू सहित कई जिलों के श्रृद्धालूओं ने धोक लगाई पूजारी ट्रस्ट द्वारा 1100 किलों दूध से बनीं खीर श्रद्धालूओं व यात्रियों वितरित की गई, इस अवसर पर मन्दिर श्री पूनरासर हनुमान जी पूजारी ट्रस्ट के मंत्री महावीर बोथरा ने बताया कि श्रद्धालूओं को दर्शन के लिए लाईन लगवानें सुरक्षा की दृष्टि से 55 सीसीटीवी केमरें व यात्रियों के सुविधा के लिए धर्मशाला में ठहरनें की व्यवस्था ट्रस्ट द्वारा की जा रही है। रात्रि से ही भारी बारिश होने के बावजूद सैकडों पदयात्री अलग-अलग व संघो बाबा के दर्शन के लिए पहुॅच रहे है चूरमें के भोग में पूजारी ट्रस्ट द्वारा निःशुल्क आटा, घी, शक्कर व इंर्धन की व्यवस्था की गई है। जिसमें 20 क्विटंल आटा,15 टीन देशी घी,2.5 क्विटंल शक्कर का वितरण किया जा चुका है। बाबा की विशेष जोत में पुजारी ट्रस्ट के अध्यक्ष राजू बोथरा,मोती लाल बोथरा,सम्पतलाल बोथरा,राजू भदाणी, सुशील बोथरा,विनोद बोथरा,मुन्ना बागडी, श्याम जी बागडी, सहित बडी संख्या में श्रद्धालू मौजूद रहें।