तहलका न्यूज,बीकानेर। शहर की बद से बदतर स्थिति से परेशान लोगों को राहत दिलवाने के लिये अब समाजसेवी आगे आने लगे है। ताकि शहर के जननेताओं व प्रशासन की नींद खोल सके। ऐसे ही समाजसेवी दिनेश सिंह भदौरिया ने भी चेतावनी देते हुए लालगढ़ पैलेस की प्रवेश रोड की बदहाल स्थिति की तीन दिनों में सुधार नहीं होने पर गंदले पानी में बैठकर प्रदर्शन करने की बात कही है। भदौरिया ने कहा कि इस मार्ग से रोजाना बीकानेर पूर्व की विधायिका सिद्धिकुमारी की आवाजाही है। उसके बाद भी यह इतना बदहाल स्थिति में है। बड़े चिंता का विषय है। जब विधायिका अपने आने जाने वाले रास्ते को भी सुधार नहीं पा रही है तो शहर के अन्य क्षेत्रों के बारे में तो क्या कहे। उन्होंने बीकानेर विकास प्राधिकरण को बीकानेर विनाश प्राधिकरण का नामकरण देते हुए शहर की बदहाली का दोषी बताया और कहा कि अगर इस क्षेत्र के हालात तीन दिनों में ठीक नहीं किये गये तो वे अपने साथियों के साथ इस गंदले पानी में बैठकर प्रशासन का ध्यान अवगत करवाएंगे।