तहलका न्यूज,बीकानेर। पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे आज बीकानेर के दौरे पर रही जहां राजे अलग अलग जगह शोक संवेदना जताने पहुंची। राजे सबसे पहले स्वर्गीय रामेश्वर डूडी के निवास पर पहुंचीं। उन्होंने स्व.डूडी की धर्मपत्नी एवं विधायक सुशीला डूडी,पुत्र अजय डूडी, भतीजे अतुल डूडी सहित परिजनों से मुलाकात कर संवेदना व्यक्त की। इस दौरान राजे के साथ पूर्व मंत्री देवी सिंह भाटी,डॉ विश्वनाथ,ताराचंद सारस्वत,जेठानंद व्यास,भैराराम सियोल,जिलाध्यक्ष सुमन छाजेड़,देहात अध्यक्ष श्याम पंचारिया,उपाध्यक्ष दीपक पारीक,महावीर रांका,दिलीप पुरी सहित कई नेता मौजूद रहे। इस मौके पर पत्रकारों से बातचीत में राजे ने स्व. डूडी को याद करते हुए कहा कि उन्होंने पिछले 25 महीनों में बहुत दुख सहे,मैं उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करती हूँ। भगवान उनके परिवार को शक्ति दें। वे बेहद नेक इंसान थे जब मैं मुख्यमंत्री थी और वो नेता प्रतिपक्ष थे, तब हमारे बीच कई मुद्दों पर नोकझोंक होती थी,लेकिन कभी वैर नहीं था डूडी जी स्वास्थ्य को लेकर बहुत सचेत रहते थे भले आदमी थे,भगवान उन्हें अपने चरणों में स्थान दें।

कल्ला के निवास पहुंची
बाद में राजे पूर्व मंत्री डॉ बी डी कल्ला के भाभी के निधन पर शोक संवेदना जताने उनके आवास पर पहुंची। जहां उन्होंने कल्ला के भाई जर्नादन कल्ला व अन्य परिजनों से मिल संवेदना व्यक्त की। राजे ने शेरे चांद आचार्य की पत्नी के निधन पर आचार्य चौक पहुंच परिजनों से मिली। साथ ही शिवबाड़ी मंडल अध्यक्ष के निधन पर उनके परिवार जनों को संवेदना जताई।

आपके आने की सूचना मिली तो रूक गया
पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे का कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने 20 मिनट तक इंतजार किया। राजे के पहुंचने पर डोटासरा बोले- मैं जाने वाला था,आपके आने की सूचना लगी तो रुका। पूर्व सीएम बोलीं- ये अच्छा किया। ये पूरा वाकया नाल एयरपोर्ट पर हुआ।
इस दौरान मौके पर मौजूद रहे बीकानेर शहर कांग्रेस अध्यक्ष यशपाल गहलोत ने बताया कि वसुंधरा राजे और डोटासरा रामेश्वर डूडी के निधन पर शोक जताने बीकानेर पहुंचे थे। इस दौरान डोटासरा प्रदेश प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा को नाल एयरपोर्ट तक छोडऩे गए थे। ऐसे में, जब उन्हें मालूम चला कि वसुंधरा राजे भी यहां एयरपोर्ट पर पहुंचने वाली हैं, तो वे रुक गए।गहलोत ने बताया कि जब वसुंधरा वहां पहुंची तो डोटासरा ने उनका स्वागत करते हुए कहा मैं तो जा रहा था,लेकिन आपके आने की सूचना मिली तो आपका स्वागत करने के लिए रुक गया। इस पर वसुंधरा ने पहले तो धन्यवाद दिया, फिर उनका हाथ पकड़कर कहा कि ये अच्छा किया। इस दौरान डोटासरा ने कहा कि आपने खाजूवाला से विश्वनाथ को टिकट दिया तो गोविंद मेघवाल हमारे पास आ गए।इस पर वसुंधरा ने कहा कि गोविंद के लिए अच्छा हो गया,कांग्रेस में आया तो कैबिनेट मंत्री बन गया। हमें विश्वनाथ मिल गए। डोटासरा ने कहा कि हमारे यहां पर गोविंद आपको ही याद करते रहते हैं।इसके बाद दोनों जाने लगे तो वसुंधरा ने डोटासरा से पूछा कि अब आप कहां जा रहे हैं? इस पर डोटासरा ने मुस्कुराते हुए कहा कि यहां से सीधे अंता ही जाएंगे।इस पर वसुंधरा ने तुरंत कहा- वहां मैं आपको सामने ही मिलूंगी।