तहलका न्यूज,बीकानेर। पर्यावरणीय सामंजस्य,प्रदूषण नियंत्रण,जल संरक्षण और सतत जीवन शैली जैसे विषयों पर व्यावहारिक मॉडल की प्रस्तुति,सामाजिक कल्याण ढ़ाचे और नैतिक शासन प्रणाली के उद्देश्य को लेकर दो दिवसीय सम्मेलन का आयोजन लक्ष्मी निवास में आयोजित किया जाएगा। पत्रकारों को आयोजन की जानकारी देते हुए यूनाइटेड ग्लोबल पीस फाउण्डेशन के निदेशक शक्ति सिंह बांदीकुई ने बताया कि एक वर्ष की सेवा यात्रा में यह तीसरा सम्मेलन होने जा रहा है। इसके दौरान पहले दिन दस मॉडल प्रस्तुतियां और विशेषज्ञों का व्याख्यान और खुली चर्चा होगी। इसी तरह दूसरे दिन भी समता,सह अस्तित्व और करूणा आधारित समाज की पुनर्रचना की दिशा में संवाद,जबादेही,पारदर्शिता और धर्म सम्मत निर्णय प्रक्रिया आधारित प्रशासनिक मॉडल पर चर्चा,खुली चर्चा की जाएगी। उन्होंने बताया कि यह सम्मेलन पर्यावरणीय,समाज और प्रशासनिक फ्रेम वर्क को भारतीय सांस्कृतिक एवं नैतिक परम्पराओं से जोड़ते हुए समग्र कल्याण के लिये एक अभिनव और व्यावहारिक दृष्टिकोण प्रस्तुत करेगा।

ये होंगे अतिथि
निदेशक नीति विशेषज्ञ डॉ विक्रांत सिंह तोमर ने बताया कि सर्वे भवन्तु सुखिन:की थीम पर होने वाले दो दिवसीय सम्मेलन में बतौर अतिथि के रूप में विवेकानंद केन्द्र कन्याकुमारी के उपाध्यक्ष पदमश्री श्रीमति निवेदित भिडे,गांधी आश्रम पुरी इंडोनेशिया के संस्थापक पदमश्री डॉ अगुस इन्द्र उदयाना,क्षमता विकास संगठन भारत के सदस्य डॉ आर बालासुब्रह्मण्यम,मध्यप्रदेश के एडीजी राजाबाबू सिंह,भारतीय प्रबंधन संस्थान बोध गया की निदेशक प्रो विनिता,कोल इंडिया लिमिटेड के निदेशक डॉ विनय रंजन,भारतीय कॉपरेट मामलों के संस्थान के महानिदेशक ग्यानेश्वर कुमार सिंह शिरकत करेंगे। इसके अलावा देशभर से लगभग चालीस प्रमुख बुद्धिजीवी एवं विशेषज्ञ सहभागिता निभाएंगे।