तहलका न्यूज,बीकानेर। बीकानेर लोक संस्कृति का पर्याय घूमर नृत्य गौरव एवं राज्य नृत्य है,घूमर नृत्य को ध्यान में रखते हुए पर्यटन विभाग द्वारा राज्य स्तर पर घूमर फेस्टिवल का आयोजन  15 नवंबर को बीकानेर में आयोजित किया जा रहा है।इस वृहद स्तर के आयोजन में बीकानेर जिले के लगभग दो हजार से अधिक लोगों द्वारा आयोजन किया जाना अपेक्षित है। इसके तहत पर्यटन विभाग के संयुक्त निदेशक अनिल राठौड़ ने एसबीआई के डीजीएम बीकानेर अरविंद भट्ट को इस कार्यक्रम में सम्मिलित होने के लिए निमंत्रण दिया। इस अवसर पर योगेश राय पर्यटन विभाग अधिकारी,प्रदीप वर्मा चीफ मैनेजर एसबीआई बैंक एवं एसबीआई बैंक से जुड़े सुनील दत्त नागल साथ मौजूद थे।सुनील दत्त नागल ने बताया कि हमारा बैंक पर्यटन विभाग से 1994 में जुड़ा हुआ और कैमल फेस्टिवल कार्यक्रमो में हमेशा भाग लेता रहा है।पर्यटन विभाग के संयुक्त निदेशक अनिल राठौड़ ने बताया कि 1994 से लगातार एसबीआई बैंक हमारा सहयोग करता आ रहा है। इसके तहत एसबीआई के डीजीएम का आभार जताया।